व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश एवं दुर्गा उत्सव महासमिति ने दिया जिलाधिकारी को ज्ञापन

samwadbundelkhand.com | Updated : 21/09/20 05:44 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसी, व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश एवं दुर्गा उत्सव महासमिति के संयुक्त तत्वाधान में माननीय मुख्यमंत्री महोदय उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी झांसी को दिया जिसके माध्यम से प्रतिनिधिमंडल ने अवगत कराया कि आगामी माह के मध्य में नवरात्रि प्रारंभ हो रही हैं जिसे संपूर्ण देश के साथ-साथ अपने जनपद झांसी में भी भक्तों द्वारा बड़े ही हर्षोल्लास एवं भव्यता के साथ मनाया जाता है एवं गली मोहल्ले व बाजारों में मां की प्रतिमा विराजमान कर झांकी सजाई जाती है कोविड-19 के संक्रमण के चलते हुए इस वर्ष मां भगवती की झांकी एवं ऐसे धार्मिक अनुष्ठानों एवं आयोजनों के संदर्भ में स्थिति स्पष्ट करने की कृपा करें क्योंकि मूर्ति एवं अन्य व्यवस्थाएं लगभग एक माह पूर्व प्रारंभ हो जाती है वर्तमान में जनपद की सभी आयोजक समिति भ्रम की स्थिति में है कृपया समय से स्थिति स्पष्ट करने की कृपा करें ताकि शासन प्रशासन के आदेशानुसार भक्तगण अपने धार्मिक आयोजनों को मूर्त रूप दे सकें प्रतिनिधिमंडल में झाँसी व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष संतोष साहू, संयोजक राघव वर्मा, कोषाध्यक्ष चौधरी फिरोज, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेश गुप्ता राजू रक्सा, एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष व दुर्गा उत्सव महासमिति के संयोजक समाजसेवी पीयूष रावत शामिल रहे



बुंदेलखंड

देश / विदेश