लॉक डाउन के बाद झाँसी में बढ़ गया था 10 गुना अबैध शराब कारोबार, पुलिस की तीसरी आंख से माफिया धराशाई

samwadbundelkhand.com | Updated : 16/09/20 04:58 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसी, जिले में अवैध शराब के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है, माह अगस्त 2020 में 454 छापे मारे गए, जिसमें 55 मुकदमे दर्ज किए गए, 8566 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई, आपको यह जानकर बहुत आश्चर्य होगा कि लॉक डाउन के बीच शराब की बिक्री और उत्पादन काफी बढ़ गया था, जिसके तहत अगस्त 2020 में हुई कार्यवाही पिछले साल अगस्त माह में हुई कार्यवाही से 10 गुना से भी ज्यादा है, अब आबकारी विभाग के निशाने पर कबूतरा डेरा है, गलत काम करने वाला नही बचेगा जिला आबकारी अधिकारी प्रमोद गोयल ने बताया कि उनके पांच इंस्पेक्टर और आबकारी की पूरी टीम हर वक्त सुरागरसी कर रही है, जिससे अवैध शराब बिक्री पूरी तरह से बंद हो पाए इसमें, सर्किल 1 से शिशु पाल, सर्किल 2 से प्रेम नारायण निरंजन, सर्किल 3 से रोशन लाल, सर्किल चार से आनंद सिंह और सर्किल 5 टहरौली से राजेंद्र कुमार लगातार कार्यवाही कर रहे हैं, इस कार्यवाही में क्षेत्र की पुलिस भी पूरा सहयोग दे रही है, जिससे यह अभूतपूर्व सफलता मिली है, यह सफलता आगे भी जारी रहे इस बात को ध्यान रखते हुए खुले में बिकने वाली कच्ची शराब का पता लगाया जा रहा है, जिला आबकारी अधिकारी ने स्पष्ट कर दिया कि जिले में कच्ची शराब या अवैध शराब की बिक्री हर हाल में बंद कराई जाएगी, ड्रोन कर रहा मदद जिला आबकारी अधिकारी प्रमोद गोयल ने बताया कि ड्रोन कैमरा काफी मददगार साबित हो रहा है, दूर से जानकारी मिल जाती है, यही कारण है कि अबैध शराब का काम करने वाले लोगो मे हड़कंप मचा हुआ है,



बुंदेलखंड

देश / विदेश