बत्ती गुल - कराओ मीटर चालू, 8 बिजली चोरों के खिलाफ f.i.r. सैकड़ों निशाने पर

samwadbundelkhand.com | Updated : 12/09/20 07:37 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसी, बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ थोक में कार्यवाही की जा रही है, उत्तर प्रदेश सरकार बिल्कुल ठान चुकी हैं कि बिजली चोरी जीरो परसेंट पर हर हाल में लाई जाएगी, इसके लिए टीमें गठित कर दी गई है, सबसे बड़ी बात यह है कि अब तुरंत f.i.r. का प्रावधान अपनाया जा रहा है, वीडियो रिकॉर्डिंग की जा रही है जिससे सीधे तौर पर बिजली चोरो को कानूनी तरीके से सजा दिलाई जा सके, इसी क्रम में बिजली थाना में आधा दर्जन से ज्यादा बिजली चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है, बगैर बिल की बिजली कसाई मंडी, ओरछा गेट, सैयर गेट, काली माई, खुशीपुरा यह ऐसे घने इलाके हैं, जहां पर कुछ बिजली चोर सक्रिय रहते हैं, जिनकी वजह से पूरा इलाका बदनाम होता है, चोरी करने वाले कटिया डालकर बिजली चोरी कर लेते हैं, कुछ लोग मीटर को बाईपास कर लेते हैं, जिसकी वजह से राजस्व का नुकसान हो रहा था, झांसी में अधिशासी अभियंता नगरीय द्वितीय अनुभब कुमार ने पहले ऐसे लोगों को चिन्हित किया, जहां पर बिजली खर्च हो रही थी और रेवेन्यू कम आ रहा था, उसके बाद अवर अभियंता रमेश चंद्र, प्रवर्तन दल के सतीश कुमार द्विवेदी, उपखंड अधिकारी निखिल जिंदल की देखरेख में टीम ने शुक्रवार को छापामार कार्रवाई की, इस कार्यवाही में कई अवैध संयोजन सामने आए, इसके बाद अकबर खान पुत्र छोटे, कल्लू खान सैयर गेट, कन्हैया लाल, दिलीप घनघोरिया, अनिल रत्नाकर, फिरदोस, रफीक अमिया, मूलचंद के खिलाफ बिजली चोरी के अंतर्गत f.i.r. कराई गई है, इन सभी की बिजली काट दी गई है घर की बत्ती गुल हो चुकी है और अब प्रॉपर मीटर चालू होने के बाद ही संयोजन जुड़ पाएगा, इसके अलावा कई टीम पूरी तरह से सक्रिय है, अब पुलिस के साथ मिलकर बिजली विभाग सीधी एफआईआर की कार्रवाई कर रहा है, जिससे बिजली चोरी रोकी जा सके,



बुंदेलखंड

देश / विदेश