झांसी के भागीरथ बने विधायक रवि शर्मा, घर - घर जाकर फीडबैक

samwadbundelkhand.com | Updated : 12/09/20 03:33 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसी, हजारों वर्ष पहले जीवनदायिनी गंगा को धरती पर भागीरथ लेकर आए थे, जिसे बाद में हमने मां की तरह पूजा और आज भी भारत वर्ष गंगा की आराधना मां की तरह करता है, कुछ इसी तरह का प्रयास नगर विधायक रवि शर्मा ने झांसी वासियों के लिए किया है, विधायक रवि शर्मा ने उन इलाकों का जायजा लिया, जहां पानी की किल्लत थी, उन्हें चिन्हित करने के बाद पाइप लाइन के माध्यम से घर-घर पानी पहुंचाने की सोच के साथ रवि ने पानी की दिक्कत के मुद्दे को लखनऊ पहुंचाया आम जनता के लिए काम करने के लिए प्रसिद्ध हो चुकी योगी सरकार ने मामले का संज्ञान लिया और सबका साथ सबका विकास की सोच रखने वाली केंद्र सरकार ने एक बहुत बड़ी योजना बुंदेलखंड को प्रदान की, योजना पर काम हुआ और आज उसका फायदा दिखना शुरू हो गया है, इसी क्रम में शनिवार को विधायक रवि शर्मा ने योजना के एक चरण का लोकार्पण किया, हर घर नल योजना गुमनावारा, पिछोर, करगुआ, मेडिकल कॉलेज इलाके में हजारों लोगों के घर तक नल पहुंच चुका है, पानी मिलना शुरू हो गया है, जो अन्य इलाके रह गए हैं वहां पर भी लगातार प्रयास किया जा रहा है, विधायक रवि शर्मा जल निगम के अधिकारियों के साथ शनिवार को इन इलाकों का जायजा लेते दिखे, जहां उन्होंने घर-घर जाकर आम जनता से बात भी की उनका फीडबैक लिया, जिसमें सामने आया कि अभी कुछ घरों में पानी प्रॉपर नहीं पहुंच पा रहा है, इस पर उन्होंने जल निगम के अधिकारियों से जवाब तलब किया, उन्होंने जल्द से जल्द हर घर नल योजना का लाभ आम जनता को मिलने की बात कही, जिससे कि केंद्र सरकार की योजना परिलक्षित हो सके और आम जनता ने योगी सरकार पर जो भरोसा दिखाया है वह पुष्पित पल्लवित हो, इस मौके पर पार्षद गोकुल दुबे, पूर्व पार्षद बादाम सिंह यादव, पूर्व पार्षद बालकदास कुशवाहा, वार्ड अध्यक्ष कृष्णा वर्मा, राजू कुशवाहा, अजय दुबे मौजूद रहे।



बुंदेलखंड

देश / विदेश