झांसी, शराब के लिए पैसे मांगे गए, विरोध करने पर मारपीट की गई, मामला थाने पहुंचा तो डॉक्टरी के लिए पीड़ित को झांसी के जिला अस्पताल लाया गया, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, जिससे सच का पता लगाया जा सके, गरौठा के रामपुरा में रहने वाले कृष्णपाल और उसकी पत्नी विनीता ने पुलिस को जानकारी दी कि क्षेत्र में रहने वाला एक दबंग उन्हें आए दिन परेशान कर रहा है, शराब के लिए पैसे मांगता है, इसका विरोध करने पर मारपीट की गई और आरोपी ने तमंचा दिखाकर दहशत फैलाने की कोशिश की, पीड़ित के सिर में चोट लगी है, जिसके इलाज के लिए उसे झांसी जिला अस्पताल लाया गया है, जहां उसकी हालत देखते हुए उसे भर्ती कर लिया गया है, इस मारपीट में विनीता का हाथ फैक्चर हो गया है, गरौठा थाना अध्यक्ष सभाजीत मिश्र ने बताया कि इन सारी बातों के मद्देनजर पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की देखरेख में पीड़ित की डॉक्टरी करा ली है, इसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी,