अगर अपराधी सक्रिय तो थाना प्रभारी जिम्मेदार, एसएसपी जबरदस्त एक्शन मोड में

samwadbundelkhand.com | Updated : 11/09/20 04:32 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसी, जिले में इन दिनों ऑपरेशन वज्र चलाया जा रहा है, जिसमें अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जा रही है, 14 शस्त्र लाइसेंस निरस्त किए जा चुके हैं, 45 लाइसेंस निरस्त करने के लिए रिपोर्ट भेज दी गई है, अपराधी तत्वों पर लगाम लगाते हुए 24 हिस्ट्रीशीटर खोल दी गई है, 7 मामलों में आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की 19 लाख रुपए की संपत्ति जब्त कर ली गई है, गुंडा अधिनियम के तहत 77 लोगों के खिलाफ 77 मुकदमे दर्ज किए गए हैं, गैंगस्टर एक्ट में 31 लोगों के खिलाफ 7 मुकदमे दर्ज किए गए हैं, सैकड़ों लीटर अवैध शराब पकड़ी गई, ड्रोन के माध्यम से चिन्हित कर हजारों किलोग्राम लहन नष्ट किया गया हत्या लूट डकैती बीते डेढ़ दशक में अपराध भी बढ़ा और अपराधी भी, लेकिन पुलिस ने अपनी अराजक लिस्ट को अपडेट नहीं किया था, जिसकी वजह से नए अपराधी चिन्हित नहीं हो पा रहे थे, ऐसे में 28 जुलाई से 10 सितंबर तक अभियान चलाकर सभी थानों के उन लोगों को चिन्हित किया गया जो पिछले 15 सालों में अपराधों में लिप्त रहे हैं, यह पूरा काम ऑपरेशन बज्र के अंतर्गत किया गया, जिसमें नए चेहरे सामने आए हैं, पुलिस इन पर कड़ी कार्रवाई कर रही है, एसएसपी दिनेश कुमार प्रभु ने बताया कि लिस्ट अपडेट हो चुकी है, जल्द ही सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे, उन्होंने अब तक की हुई कार्यवाही का ब्यौरा भी दिया, एसएसपी ने बताया कि लूट डकैती हत्या चोरी जैसे अपराधों में लिप्त रहने वाले लोगों को प्राथमिकता के आधार पर चयनित किया जा रहा है, अपराधियों पर लगाम न लगा पाने वाले थाना प्रभारी समझदारी से काम करना ही होगा,



बुंदेलखंड

देश / विदेश