गुरु गोविन्द सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार’’ 30 सितम्बर तक है प्रस्ताव

samwadbundelkhand.com | Updated : 06/09/20 02:28 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झाँसी, जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ने बताया है कि वर्ष 2020-21 के लिये ‘‘गुरु गोविन्द सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार’’ दिया जाना है। इसके लिये पात्र जनो का प्रस्ताव उपलब्ध कराये जाने का निर्देश शासन द्वारा दिया गया है। इस पुरस्कार के लिये पात्रता के तहत भारत का मूल नागरिक, उ0प्र0 राज्य की सीमा के भीतर पुरस्कार पर विचार किये जाने के वर्ष में सामान्यता निवास करता रहा हो, मानवाधिकार, सामाजिक न्याय एवं राष्ट्रीय एकीकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ठ योगदान रहा हो तथा इस पुरस्कार से पूर्व में न नवाजा गया हो। जिलाधिकारी ने ऐसे पात्रता रखने वाले इच्छुक जनो से आवेदन पत्र 30 सितम्बर 2020 तक चार प्रतियों में उपलब्ध कराये जाने की अपेक्षा की है। आवेदन पत्र में महवर्पूण कार्यो का तथ्यात्मक विवरण तथा अभिलेखीय साक्ष्य स्पष्ट आख्या सहित उपलब्ध कराना होगा। इसके अतिरिक्त यह प्रमाण पत्र भी अंकित किया जायेगा कि उनके विरुद्व कोई आपराधिक मामला प्रचलित/लम्बित नही है और न ही आपराधिक मामले में किसी न्यायालय द्वारा उन्हे दण्डित किया गया है। उन्होंने कहा कि अन्य जानकारी जिला सूचना कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।



बुंदेलखंड

देश / विदेश