चाय समोसा पकौड़ी बनी गले की फांस, पुलिस के पहुंचने पर पड़ गए लेने के देने

samwadbundelkhand.com | Updated : 23/08/20 04:01 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसी, साप्ताहिक लॉकडाउन के बावजूद आम जनता घरों से बाहर निकल रही है, बेवजह घरों से बाहर निकलने के कारण एक तरफ जहां महामारी बढ़ने का खतरा है वहीं दूसरी तरफ उन दुकानदारों को भी अब निशाने पर ले लिया गया है, जो लॉकडाउन में दुकान संचालित कर रहे थे, सदर बाजार थाना क्षेत्र में मून सिटी के पास जैन किराना जलपान ग्रह को बंद कराया गया है, खोवा मंडी निवासी अखिलेश जैन के खिलाफ धारा 188, 269, 3 महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई अमल में लाई गई है, अखिलेश जैन किराना जलपान ग्रह पर चाय पकौड़ी की बिक्री कर रहे थे, समोसा और किराना वहीं दूसरी तरफ सदर बाजार निवासी मूलचंद के खिलाफ भी कार्यवाही अमल में लाई गई है, उप निरीक्षक राजवीर सिंह की शिकायत के बाद समोसा बेचने के आरोप में मूलचंद के खिलाफ लॉक डाउन की कार्रवाई की गई है, गौरतलब है कि लॉकडाउन का साप्ताहिक दिन शनिवार और रविवार रहता है इस दरमियान हर तरह की दुकान पर पाबंदी रहती है बावजूद इसके मूलचंद अपनी दुकान पर समोसा बेच रहे थे, सीपरी थाना क्षेत्र में कैलाश प्रोविजन स्टोर खुला हुआ था, सराफा बाजार चमन गंज में कैलाश प्रोविजन स्टोर पर सामान की बिक्री की जा रही थी, इस पर चौकी इंचार्ज अनुपम मिश्रा की शिकायत पर लॉक डाउन की कार्रवाई की जा रही है, यह सिर्फ बानगी मात्र है जो लॉक डाउन करने वालों के खिलाफ बरती जा रही है, अगर आम जनता अपनी मनमानी करेगी तो उसको और भी कड़े परिणाम भुगतने पड़ेंगे,



बुंदेलखंड

देश / विदेश