नगर में 863.89 लाख की अवस्थापना निधि से सड़को का निर्माण / जीर्णोद्धार, जानिए जेडीए कैसे कराएगा विकास

samwadbundelkhand.com | Updated : 22/08/20 10:00 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसी, मंडलायुक्त सुभाष चंद्र शर्मा ने आयुक्त सभागार में झांसी विकास प्राधिकरण की 79 वीं स्थापना समिति की बैठक में एजेंडो पर चर्चा करते हुए निर्देश दिए कि जो भी कार्य टेकअप किए जाएं उन्हें हर हाल में पूरा किया जाए। प्रस्तावित कार्यों में जो भी कमियां रह गई हैं, उपलब्ध धनराशि से उन्हें पूर्ण किया जाए ताकि आम जनमानस को कार्यों का सीधा लाभ मिले। मंडलायुक्त ने प्रस्तावित कार्यो की समीक्षा करते हुए कुछ प्रस्तावों के कार्यों का विस्तार किए जाने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि उपलब्ध धनराशि से ज्यादा से ज्यादा कार्य किए जाएं। उन्होंने कहा कि नगर वासियों को बेहतर आवागमन हेतु सड़क उपलब्ध हो। जो चौड़ीकरण कार्य प्रस्तावित है उन्हें समय सीमा एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाना अवश्य सुनिश्चित किया जाए। समस्या से मिलेगी निजात जेडीए की 79 वीं अवस्थापना समिति की बैठक में चिन्हित प्रस्तावित कार्य पर बिंदुवार चर्चा की गई। फिल्टर चौराहा रेलवे क्रॉसिंग से ग्वालियर रोड तिराहा (गणेश चौराहा) तक सड़क के दोनों ओर इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाए जाने के कार्य की समीक्षा करते हुए मंडलायुक्त ने कहा कि प्रस्तावित कार्य से आम जनता को क्या-क्या लाभ होंगे और जनमानस को क्या सुविधा होगी के बारे में जाना। इस कार्य पर लगभग ₹100.87 लाख रुपया व्यय किया जाएगा। उपाध्यक्ष जेडीए द्वारा बताया गया कि सड़क के दोनों ओर खाली जगह है,उसे एपेक्स द्वारा सुरक्षित करते हुये स्ट्रीट वेंडर और कार पार्किंग आदि की सुविधा दी जाएगी। इस कार्य को करने से अवैध कब्जा नहीं हो सकेगा। हजारों की आबादी को मिलेगा लाभ माननीय जनप्रतिनिधि एवं गुमनवारा-पिछोर के क्षेत्रवासियों द्वारा गुमनवारा मेनरोड से पिछोर सड़क का चौड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण एवं नाली निर्माण कार्य का अनुरोध किया गया है। सड़क काफी क्षतिग्रस्त है और लगभग 30-40 हजार आबादी को इससे लाभ मिलेगा। इस सड़क की कुल लंबाई 1.602 किलोमीटर है। मार्ग की लागत ₹219.38 लाख रुपये है। इसको स्वीकृति प्रदान करते हुए मंडलायुक्त ने कहा कि प्राथमिकता से इस कार्य को जल्द पूर्ण किया जाए। इसी क्रम में झांसी नगर के अंतर्गत ग्वालियर रोड पर स्थित कुंज बिहारी के पास वी-मार्ट के सामने स्पीड हाउस मुख्य मार्ग को जाने वाली पुलिया तक मिटटी भराई एवं इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने का अनुरोध जनप्रतिनिधियों द्वारा किया जा रहा है। मार्ग की लंबाई 0.27 किलोमीटर है उक्त निर्माण कार्य की लागत ₹62.24 लाख रुपये है। क्षेत्र में मिलेगा किसानों को लाभ झांसी नगर के अंतर्गत बालाजी मार्ग पर विशिष्ट मंडी भोजला से( अवशेष 880 मीटर)केशवपुर तक सड़क चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण जिसकी लंबाई 3 किलोमीटर है, का कार्य प्रस्तावित है। इसकी जानकारी देते हुए समिति के उपाध्यक्ष जेडीए द्वारा बताया गया कि भोजला मंडी से केशवपुर गांव को जोड़ने वाली सड़क की लंबाई 2 किलोमीटर है जिसमें प्राधिकरण द्वारा 1 किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य किया जा चुका है। सड़क पर लगातार आवागमन बना रहता है। भोजला मंडी समीप होने से कृषि व्यापार संबंधी गतिविधियां इस क्षेत्र में बढ़ेंगी। यदि सड़क निर्माण हो जाएगा तो व्यापार को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने बताया कि अवशेष सड़क की लंबाई 0.880 किलोमीटर है जो वर्तमान में क्षतिग्रस्त है। जिसकी मरम्मत/ चौड़ीकरण किया जाना आवश्यक है। इस कार्य पर ₹52.96 लाख रुपए का अनुमान है। संपर्क मार्ग का चौड़ीकरण जेडीए आस्थापना निधि से कराए जाने वाले कार्यो के प्रस्तावों में झांसी-शिवपुरी मार्ग से राजस्व ग्राम पाली पहाड़ी तक के संपर्क मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य जिसकी लंबाई 3 मीटर थी, परंतु जनप्रतिनिधियों द्वारा बार-बार अनुरोध किए जाने पर सड़क का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण 7 मीटर प्रस्तावित कराया गया। मार्ग की कुल लंबाई 3 किलोमीटर है तथा कार्य की कुल लागत 268.08 लाख रुपये है। पूर्व स्वीकृत धनराशि ₹49.71 लाख के अतिरिक्त ₹218.37 लाख की आवश्यकता है जिसे अनुमोदित किया गया। बैठक में हीरोज ग्राउंड में चल रहे कार्यों के अतिरिक्त अवशेष कार्यों की धनराशि स्वीकृत किए जाने हेतु चर्चा की गई। मंडलायुक्त ने कहा कि लगभग ₹350 लाख खर्च किया जा चुका है। उन्होंने स्थैटिक ट्रेक की जानकारी ली और निर्देश दिए कि दर्शकदीर्धा में शेड लगाया जाए ताकि वर्षा व गर्मी से दर्शकों को बचाया जा सके। उन्होंने मैदान के सौंदर्यीकरण रेनवाटर हार्वेसिंग के कार्यों हेतु अनुमान लागत ₹40 लाख के प्रस्तावों की स्वीकृति दी। आस्थापना निधि के कार्यों के प्रस्तावो में झांसी नगर के अंतर्गत मुक्ताकाशी मंच से(दीनदयाल सभागार भवन के बराबर से)क्राफ्ट मेला मैदान की ओर जाने वाली सड़क का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य किया जाना प्रस्तावित है सड़क की लंबाई 0.11 किलोमीटर है, उक्त निर्माण कार्य की लागत ₹59.81 लाख है। झांसी नगर के अंतर्गत मोहल्ला राजगढ़ से पीएसी गेट के सामने शारदा डिग्री कॉलेज के मोड़ तक सड़क का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य। सड़क की लंबाई 0.71 किलोमीटर है तथा चौड़ाई 05 मीटर है। उक्त निर्माण कार्य की लागत ₹61.26 लाख है। झांसी ग्वालियर रोड पर सिद्धेश्वर मंदिर से तिकोना पार्क को जाने वाली सड़क का सुदृढ़ीकरण कार्य, उक्त सड़क की लंबाई 0.480 किलोमीटर है और लागत ₹31 लाख रुपये है। झांसी नगर के अंतर्गत एलआईसी ऑफिस के पास ऑफिसर कॉलोनी में निर्मित सड़क एवं नाली के मध्य इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाए जाने का कार्य उक्त सड़क की लंबाई 0.136 किलोमीटर है अनुमानित लागत ₹12 लाख है। बैठक में हीरोज ग्राउंड ट्रांसफार्मर के सामने से खान स्टडी सर्किल तक जाने वाली सड़क जिसकी लंबाई 0.325 किलोमीटर है, का निर्माण कार्य कराया जाना है। जिसकी अनुमानित लागत ₹6.00 लाख है। मंडलायुक्त ने समस्त कार्यों के प्रस्ताव को अनुमोदित करते हुए कहा कि नगर के विकास जनमानस की सुविधाएं देने के अतिरिक्त नगर के सौंदर्यीकरण के कार्यो के प्रस्ताव तैयार किए जाएं। उन्होंने नगर आयुक्त को भी नगर स्पोर्ट्स कंपलेक्स हॉस्टल को विकसित किए जाने का सुझाव दिया। हीरोज ग्राउंड को और बेहतर सुविधाओं से आच्छादित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व बढ़ाए जाने के लिए नगर निगम को और कार्य करने का सुझाव दिया। इस बैठक में जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी, नगर आयुक्त अवनीश कुमार राय, उपाध्यक्ष झांसी विकास प्राधिकरण सर्वेश कुमार दीक्षित, अपर आयुक्त आर पी मिश्रा, सचिव जेडीए त्रिभुवन विश्वकर्मा, अधीक्षण अभियंता जल निगम महेश चंद्र दुबे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।



बुंदेलखंड

देश / विदेश