नए कोरोना पॉजिटिव 101 मरीज मिले, अपनी जिम्मेदारी से भागे नहीं दायित्व का निर्वहन करें

samwadbundelkhand.com | Updated : 22/08/20 06:11 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसी, प्रशासनिक स्तर पर लगातार कोरोना संदिग्ध मरीजों के टेस्ट कराए जा रहे हैं, जिसमें तीन प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है, पहले की अपेक्षा वर्तमान में तीन से चार हजार टेस्ट प्रतिदिन हो रहे हैं, जिसमें मरीज लगातार सामने आ रहे हैं, ऐसे में आम जनता की जिम्मेदारी भी बहुत बढ़ चुकी है, आम जनता को मुनासिब है कि वह सोशल डिस्टेंस का पालन करें मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकले, यह हिदायत शनिवार को और तेज हो गई जब पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 1 दिन में 100 के पार हो गया, शनिवार को 2699 सैंपल टेस्ट किये गए, जिसमें आरटी-पीसीआर 179, truenet 88, एंटीजन 2432 टेस्ट किए गए जिसमें 101 मरीज पॉजिटिव निकले, शनिवार को एक मरीज ने दम तोड़ दिया अब तक कुल 90 संक्रमित मरीज अपनी जान गंवा चुके चुके हैं, अब तक कुल 3723 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं, शनिवार को 36 लोग डिस्चार्ज किए गए, अब तक कुल 2670 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, कुल एक्टिव पॉजिटिव केस -754 का इलाज किया जा रहा है, सीएफआर - 2.4 आ चुका है और मरीजों की स्वस्थ होने की दर 77.33% आ गई है, आमजन की बड़ी जिम्मेदारी गणेश चतुर्थी के अवसर पर नगर में कई जगह भीड़ देखने को मिली, जिससे साफ होता है कि लोग अभी भी लापरवाही कर रहे हैं, गौरतलब है कि अभी काफी दिन कोतवाली इलाका बंद करना पड़ा था, अगर इस तरह की लापरवाही होती है तो कहीं बंद करने की नौबत ना आ जाए, इसके अलावा आने वाले त्यौहार पर खास निर्देश दिए गए हैं कि भीड़ जैसा माहौल ना बनाएं, घर में रहकर ही गणेश चतुर्थी, मुहरम समेत सभी त्यौहार मनाया जाए, झांसी नगरी कौमी एकता की नगरी है, हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपने जिले को बेहतर स्थिति में ले जाएं जिसके लिए हमें सोशल डिस्टेंस का पालन करना ही पड़ेगा,



बुंदेलखंड

देश / विदेश