महिला पुलिसकर्मी के चिकित्सक बनने का वीडियो वायरल, ब्लेड से मां को नवजात से किया अलग

samwadbundelkhand.com | Updated : 19/08/20 03:40 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसी, झांसी स्टेशन पर आरपीएफ हर वक्त मौजूद रहती है और ट्रेन और यात्रियों की रक्षा करती है, लेकिन मंगलवार की रात जो हुआ, उससे पहले वह कभी नहीं हुआ था, महिला यात्री को प्रसव पीड़ा हुई यात्री को प्लेटफार्म पर उतारा गया, डॉक्टर को कॉल किया गया, लेकिन डॉक्टर के पहुंचने से पहले ही महिला की पीड़ा बढ़ गई तो आरपीएफ थाने में तैनात राजकुमारी ने एक डॉक्टर का रोल अदा करते हुए प्रसव कराया और बच्चे की नाल ब्लेड से काट कर मां से अलग किया गया, वर्तमान में जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं, यह पूरा कार्य राजकुमारी ने डॉ नीलू से फोन पर बात करते हुए पूरा किया गया, यह रहा घटनाक्रम दिनांक 18.08.2020 को समय लगभग 23.20 बजे आ0 सुरेंद्र कुमार ने सूचना मिली कि PF No. 04 पर आई T.No. 02779 गोआ एक्सप्रेस के S2 में 31 नंबर पर अपने पति के साथ दौंड से ग्वालियर यात्रा कर रही 19 वर्षीय महिला यात्री पूजा पत्नी बादशाह निवासी रावतपुरा, जिला भिंड, म.प्र (PNR-6442267730) के प्रसव दर्द हो रहा है। सूचना पर तुरंत आरपीएस में तैनात उपनिरीक्षक राजकुमारी गुर्जर, रविन्द्र सिंह राजावत, प्रशिक्षु प्राची मिश्रा, मधुवाला, B.K.पांडेय व हमराह स्टाफ मौके पर पहुँचे व देखा कि प्रसूता की स्तिथि बहुत खराब है तब त्वरित कार्यवाही करते हुए राजकुमारी गुर्जर द्वारा हमराह महिला बल सदस्यों की सहायता से महिला लाज-लज्जा का भलीभांति पालन करते हुए उनकी मित्र डॉ. नीलू कसोटिया से मोबाइल पर बात करते हुए सकुशल प्रसूति करवाई व नई ब्लेड से नाल काटकर शिशु को माँ से अलग किया गया। अन्य आवश्यक कार्यवाही करते हुए प्रसूता को एम्बुलेंस द्वारा रेलवे हॉस्पिटल झांसी भेजा गया जहां डॉक्टरों द्वारा जच्चा-बच्चा को स्वस्थ बताया गया।



बुंदेलखंड

देश / विदेश