झाँसी, एरच थाना क्षेत्र में युवक के अपहरण की सूचना से हड़कंप मच गया, पुलिस को सूचना दी गई कि पानी लगाने के लिए दयाशंकर खेत पर गया हुआ था, काफी देर तक ढूंढने के बाद भी वह नहीं मिल सका, खेत के पास में दयाशंकर बाइक खड़ी हुई थी, किसी अज्ञात बदमाश ने दयाशंकर का अपहरण कर लिया है, यह सूचना दयाशंकर के लड़के राज ने पुलिस को दी थी, इसके बाद पुलिस ने बड़ी सरगर्मी के साथ दयाशंकर की तलाश शुरू कर दी, आसपास का पूरा इलाका खंगाला गया, टहलता मिला दयाशंकर 50 वर्षीय दयाशंकर अपने घर से 15 अगस्त की शाम खेत पर गया हुआ था, दयाशंकर अपनी बाइक से गया था, लेकिन देर रात तक मैं नहीं लौटा, परिजनों ने जाकर जब देखा तो दयाशंकर की बाइक खेत के पास खड़ी हुई थी, दयाशंकर लापता था, आधी रात के वक्त एसपी देहात राहुल मिठास पीड़ित परिवार के पास पहुंचे, उनकी पूरी बात सुनी गई पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की, एरच पुलिस के साथ-साथ आसपास के थानों की पुलिस ने भी दयाशंकर को खोजने की सारी कोशिश की, बावजूद उसके दयाशंकर नहीं मिला है, करीब 57 घंटे की मशक्कत के बाद दयाशंकर का सुराग मिला कि दयाशंकर खेत में टहलते हुए मिल गया है, दयाशंकर का अपहरण नहीं किया गया था अपहरण की बात कोरी अफवाह थी अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि दयाशंकर किस हालात में 3 दिनों तक लापता रहा, इसके अलावा पूरी तरह से संतुष्ट होने के बाद पुलिस मुकदमे को एक्स्पंज करने की प्रक्रिया भी अपनाने वाली है, सूत्रों की माने तो परिवार के लोगों को यह जानकारी थी कि दयाशंकर कहां पर है, दयाशंकर अपने घर के किसी एक व्यक्ति के साथ लगातार कांटेक्ट में था,