झाँसी, प्रेम नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक मजदूर महिला की पत्थर पटक कर हत्या कर दी गई, हत्या की वारदात का आरोप उस शख्स पर है जो पिछले 2 साल से मृतका के साथ पति-पत्नी की तरह रह रहा था, रविवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली की बुध विहार मोहल्ले में रहने वाले हरिकिशन की किराएदार नसरीन की हत्या हो गई है, पुलिस ने मौका मुआयना किया नसरीन का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया बाद में जो कहानी सामने आई उसने सभी के होश फाख्ता कर दिए, पहले पति से अनबन 35 साल की नसरीन अपने पति इकबाल के साथ 10 साल पहले अच्छी तरह अपना जीवन व्यतीत कर रही थी, इकबाल से नसरीन को एक लड़की भी हुई, सब कुछ ठीक चल रहा था, इस बीच किसी बात को लेकर एकबाल और नसरीन के बीच मतभेद हुआ और कुछ साल पहले नसरीन और इकबाल अलग अलग हो गए, नसरीन अपनी लड़की के साथ हरिकिशन के मकान में किराए से रहने लगी और जीवन यापन करने के लिए मजदूरी करने लगी इस दरमियान नसरीन की मुलाकात दतिया निवासी बलवीर के साथ हुई बलवीर और नसरीन के बीच मुलाकात प्यार में तब्दील हो गई, बलवीर भी नसरीन के साथ उसी घर में रहने लगा, दोनों पति-पत्नी की तरह मोहल्ले में जाने जाते थे, लेकिन बलवीर का शराब पीने का शौक नसरीन की मौत का कारण बन गया, जमकर झगड़ा हुआ शनिवार की रात बलबीर और नसरीन के बीच काफी झगड़ा हुआ, इसके बाद नसरीन ने बलबीर का बैग और अन्य सामान निकाल कर बाहर फेंक दिए, छत पर नसरीन और उसकी 9 साल की बेटी सो गए, रविवार की सुबह जब बेटी की आंख खुली तो उसने देखा नसरीन की बलबीर ने पत्थर पटक कर हत्या कर दी है और मौके से फरार हो गया है इस बात की जानकारी मकान मालिक को दी गई और बाद में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, बलवीर की तलाश तेज प्रेम नगर थाना पुलिस ने हरिकिशन की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है बलवीर की तलाश की जा रही है इसके साथ ही नसरीन के भाई और परिजनों को सूचना दी गई, तब जानकारी मिली के पूरा परिवार दिल्ली में है और वो झांसी आ रहे हैं, हालांकि नसरीन जालौन के आटा की रहने वाली है,