हवाई फायरिंग की जप्त हो गई बंदूक, डीएम ने लिया कड़ा एक्शन

samwadbundelkhand.com | Updated : 15/08/20 04:02 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसी, फायरिंग का लाइव वीडियो वायरल होने के बाद पड़ताल में सामने आया कि मामला झांसी जिले के झांसी में टहरौली थाना क्षेत्र के बघेरा गांव का है, 12 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी के पर्व पर झांसी के बघेरा गांव में ग्रामीणों ने बच्चों के मनोरंजन करने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया था। इस कार्यक्रम में बच्चों को ही राधा कृष्ण के रूप में बनाकर बैठाया गया था। इस झांकी को देखने के लिये बडी संख्या में बच्चे मौजूद थे और आरती के प्रोग्राम की तैयारी की जा रही थी। गांव में प्रधान का चुनाव लड़ने की चाहत रखने वाले अज्जू पटेल लाइसेंसी बंदूक लेकर अपने कुछ साथियों के साथ कार्यक्रम स्थल पर जा पहुंचे और बच्चों के सामने बंदूक से हवाई फायरिंग करना शुरु कर दी। बंदूक की धमक वहीं वायरल हो रहे वीडियो में बंदूक से फायरिंग करते लोग साफ नजर आ रहे है। बंदूक से हो रही फायरिंग को देकर कर जब बच्चे डरने लगे तो कार्यक्रम आयोजक ने माइक से ऐलान करते हुये कहा अज्जू पटेल प्रधान उम्मीदवार कृप्या बच्चों के सामने फायरिंग करना बंद करें। लेकिन बंदूकधारी लगातार एक बाद एक कारतूस लगाकर फायरिंग करता नजर आ रहा है। मामला संज्ञान में आने के बाद डीएम आंद्रा वामसी ने जांच के आदेश दे दिए, जिसके बाद कार्यक्रम आयोजक पुष्पेंद्र पटेल के खिलाफ महामारी अधिनियम और धारा 188 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया जबकि फायर करने वाले अजय उर्फ अज्जू के खिलाफ महामारी अधिनियम 188 और 30 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया राइफल जप्त कर ली गई है और दोनों को जेल भेज दिया गया है,



बुंदेलखंड

देश / विदेश