15 अगस्त को यादगार पल बना दिया झाँसी जिला जज के डायरेक्शन ने

samwadbundelkhand.com | Updated : 15/08/20 03:27 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झाँसी। जिला न्यायालय परिसर में न्यायाधीश अवनीश सक्सेना द्वारा ध्वजारोहण किया गया, मौके पर पुलिस बल द्वारा राष्ट्रध्वज को सलामी दी गई। इसके बाद न्यायाधीश के तत्वावधान व मार्गदर्शन में एडीआर भवन प्रांगण व आवास पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें नींबू, बेलपत्र, शरीफा, कटहल, अनार, अमरूद आदि पौधों को लगाया गया। जनता को संदेश इस दौरान न्यायाधीश ने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा के लिए हमें अपने आसपास ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करने चाहिए ताकि हम अपनी आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ एवं सुंदर वातावरण दे सकें। इस अवसर पर संजय कुमार मलिक प्रधान न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय, संजय कुमार अपर जिला न्यायाधीश, देवेंद्र नाथ गोस्वामी सीजीएम, विजय कुमार वर्मा, प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आदि न्यायिक अधिकारी द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान न्यायालय के कर्मचारी एवं वन दारोगा पीएस भदोरिया द्वारा भी वृक्षारोपण किया गया।अंत में प्रभारी सचिव द्वारा न्यायिक अधिकारियों का आभार व्यक्त किया गया।



बुंदेलखंड

देश / विदेश