सावधान! कहीं आपको ना लग जाए कुंवर साहब की तरह साइबर चूना, पानी में गए लाखों रुपये

samwadbundelkhand.com | Updated : 14/08/20 03:21 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

रिपोर्ट, आकाश राठौर - दीपक महाजन झाँसी। अभी हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें साइबर ठगों ने एक कुँअर साहब (काल्पनिक नाम) को तगड़ा चूना लगा दिया है। फिलहाल कुंवर साहब कोरोना काल में हुई इस ठगी से काफी परेशान हैं। कहीं आपके फोन पर आकर्षक उपहार के मैसेज या कॉल तो नहीं आ रहे यदि ऐसा है तो सावधान हो जाइए क्योंकि सिर्फ एक मैसेज या कॉल आपको चूना लगाने के लिए काफी हैं, जिस तरह आधुनिक समय में तकनीकी का विस्तार हुआ है ठीक उसी तरह क्राइम करने वालों का भी प्लेटफॉर्म चेंज हो गया है यह क्रिमिनल सामने से लूटने की वजह तकनीकी का सहारा लेने लगे हैं और बड़ी ही होशयारी से लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। पुलिस के पास आए दिन साइबर ठगी को लेकर मामले आ रहें हैं। मामला नम्बर 1 थाना बड़ागांव इलाके के कुंवर साहब (काल्पनिक नाम) के मोबाइल में एक मैसेज आया जिसमें पेट्रोल पंप खोलने का विज्ञापन था साथ ही लिंक भी विज्ञापन से अटैच थी, कुंवर साहब ने लिंक को ओपन किया तो उसने एक फॉर्मेट बनकर आया फॉर्मेट में पूरी जानकारी भरकर उसे सबमिट कर दिया गया। कुछ समय बाद कुंवर साहब के पास एक फोन आया और भरोसा दिलाया गया कि आपका पंप जल्दी स्वीकृत हो जाएगा इसकी फॉर्मेलिटीज के लिए आपको कुछ राशि जमा करनी होगी इसके बाद कुंवर साहब ठग की बातों में आ गए और 3 चरणों में चार लाख पैतीस हजार रुपये की धनराशि बताए गए खाते में भेज दी गई, कुछ समय बाद कुँअर साहब को जानकारी हुई कि उन्हें चूना लगा दिया गया है लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी अब वह पुलिस के पास अपनी समस्या लेकर पहुचें हैं। मामला नम्बर 2 सीपरी बाजार में रहने वाले मोहम्मद अनवर के पास बैंक मैनेजर (साइबर ठग) का फोन आया और कहा गया कि उसका खाता जिस बैंक में था वह बैंक किसी अन्य बैंक में मर्ज हो गया है खाता चालू रखने के नाम पर अनवर से खाते से जुड़ी सारी जानकारी ले ली गयी यहां तक कि उसका मोबाइल नंबर जो बैंक में अकाउंट से लिंक था और फिर ओटीपी के बहाने अनठानवे हजार की चपत लगा दी गई। मामला नम्बर 3 साइबर ठगों ने लोगों को अपना शिकार बनाने के लिए एक और तरीका अपनाया है इसमें पहले वीडियो कॉलिंग की जाती है उसके बाद आपसे स्मार्ट ऑफिसर की तरह बात की जाएगी वीडियो कॉलिंग पर आपसे बात होती रहेगी और साइड से वीडियो रिकॉर्ड के माध्यम से आपका फोटो ले लिया जाएगा और दुष्प्रचार का डर दिखाकर पैसे ऐठने चालू। इसके अलावा साइबर क्राइम के कई सारे प्लेटफार्म है जिनसे ठगी हो रही है जैसे फेसबुक हैकर, विभिन्न एप्स के जरिए ऑनलाइन शॉपिंग आदि ऐसे कई माध्यम है। ऐसे करे सावधानी साइबर क्राइम से बचने का मात्र एक ही उपाय है वह है केवल और केवल आपकी जागरूकता और सजगता। किसी भी व्यक्ति को फोन पर कोई भी जानकारी ना दें यदि बैंक से संबंधित है तो बैंक में जाकर बैंक कर्मचारियों से मिले, किसी भी मैसेज में दी हुई लिंक को ओपन ना करें, कई तरह के ऐप्स हैं एप्स को प्ले स्टोर से डाउनलोड करने से पहले उसके बारे में जानकारी कर ले फिर भी कोई शंका है तो प्रशासन द्वारा गठित साइबर तन्त्र से सम्पर्क करें।



बुंदेलखंड

देश / विदेश