महिलाएं करती थी शराब की मैन्युफैक्चरिंग, रक्सा पुलिस ने पकड़ा बहुत बड़ा गिरोह

samwadbundelkhand.com | Updated : 07/08/20 04:51 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

रिपोर्ट- आकाश राठौर दीपक महाजन झाँसी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान रक्सा थाना अध्यक्ष अमित गंगवार व उनकी टीम शराब की तस्करी कर रहे एक दर्जन अपराधियों को  गिरफ्तार किया गया  जो शराब की तस्करी करता था, इन तस्करों द्वारा नकली शराब तैयार की जाती थी बाद में सेल्समैनों के माध्यम से बेचा जाता था, कपिल साहू का घर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  दिनेश कुमार प्रभु ने बताया कि रक्सा थाना इलाके में रहने वाला कपिल साहू व उसके साथियों द्वारा घर पर अवैध रूप से शराब बनाकर बेचने का काम किया जा रहा था, शराब तैयार करने का कारखाना इनके घर पर ही था। यह लोग करीब सात महीने से यह काम कर रहे थे। इस संबंध में पुलिस ने एक दर्जन शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है, पुलिस ने आरोपियों के पास से 7 पेटी देसी शराब, ओपी केमिकल 5 लीटर, बनी देसी शराब 20 लीटर, केमिकल शीशी में 300 ग्राम, खाली शीशी 732, ढक्कन 8005, एक पैकिंग मशीन, 26 बारकोड स्टीकर, एक मग एक छलनी, एक कीप शराब बनाने वाले उपकरण जब्त किए हैं। यह हुए गिफ्तार पकड़े गए आरोपियों में प्रदीप राजपूत पुत्र रवि राजपूत, लाल सिंह पुत्र कालीचरण, प्रिंस राय पुत्र रामलाल राय, कपिल साहू पुत्र सुरेश साहू, मुकेश साहू पुत्र श्यामलाल साह, अखिलेश साहू पुत्र बादाम सिंह, सुमित साहू पुत्र रघुवीर साहू, विकास राय पत्र गौरी शंकर, रवि राय पुत्र राजाराम, सुनील कुमार पुत्र मातादीन, सरोज साहू पुत्र मुकेश साहू, शिल्पी साहू पुत्री मुकेश साहू हैं। फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों पर संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।



बुंदेलखंड

देश / विदेश