जांच टीम आपके घर के पास है, तुरंत कोरोना जांच कराएं प्रशासन इस तरह देगा आपका साथ

samwadbundelkhand.com | Updated : 05/08/20 23:27 PM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसी, कोरोना वायरस लगातार आमजन को अपनी चपेट में ले रहा है, इस महामारी से बचने का एकमात्र उपाय है सोशल डिस्टेंस, मास्क लगाना, सैनिटाइज करना और संदिग्ध लगने पर जांच कराना, इन दिनों देखने में आ रहा है कि नगरवासी जांच कराने से कतरा रहे हैं उन्हें लगता है कि यदि वह पॉजिटिव पाए गए तो उनके साथ में बंधक जैसा व्यवहार किया जाएगा, लेकिन यह सच नहीं है, झांसी प्रशासन ने बहुत बेहतर तरीके से व्यवस्था कर रखी है, दो दर्जन टीम झांसी के टीवी अस्पताल से हर दिन 18 से 25 टीमें नगर के अलग-अलग इलाकों के लिए निकलती है, जहां बकायदा कैंप लगाकर आमजन के सैंपल लिए जाते हैं, डॉक्टर गुबरेले ने बताया कि इस बीमारी की चपेट में आने वाले 90 परसेंट लोगों में वायरस कोई बीमारी पैदा नहीं कर पाता, जांच कराने से डरे नहीं यह केवल आइसोलेशन व्यवस्था है,इसमें आपको कुछ दिनों के लिए अपने घरवालों से दूर रहना पड़ता है, अगर आप positive पाए जाते हैं तो प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम आपको विशेष देखरेख में रखती है, अब सुविधाएं यह भी आ गई है कि व्यक्ति को होम आइसोलेशन किया जा सकता है होटल आइसोलेशन किया जा सकता है, पैरामेडिकल L 1 में व्यवस्था की जा सकती है, भीड़ से बचने की कोशिश करें, distance का पालन करें घर से बाहर तब निकले जब कुछ जरूरी काम हो, गंभीर होने के पहले छोटी परेशानी में ही तुरंत जांच कराएं, जिससे कि आपको इलाज देकर आपका स्वास्थ्य बेहतर किया जा सके,



बुंदेलखंड

देश / विदेश