कमी पाए जाने पर स्कूल सील करने का निर्देश, जल्द ही कई अनाधिकृत इमारतें निशाने पर

samwadbundelkhand.com | Updated : 05/08/20 06:05 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसी, अनाधिकृत निर्माण को लेकर झांसी विकास प्राधिकरण काफी सख्त हो गया है, जिसकी वजह से उन सभी इमारतों की जांच कराई जा रही है, जिनकी शिकायत मिली थी, या उन्हें चिन्हित किया गया था, जिसमें पुलिस लाइन के पास मॉडर्न पब्लिक स्कूल की एक बिल्डिंग में यह पाया गया कि सबसे ऊपर फ्लोर पर ऑडिटोरियम बनाया गया है, इसमें खिड़कियां नहीं दी गई है, इस बात को लेकर नोटिस जारी किया गया था, लेकिन कोई भी स्कूल से हाजिर नहीं हुआ, इसके बाद सील करने का आदेश जारी कर दिया गया है, गौरतलब है कि पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जहां अग्निशमन का प्रबंध सही ना होने की वजह से कई लोगों को परेशान होना पड़ा है, स्कूल में सुविधाओं की व्यवस्था भी पर्याप्त नहीं पाई गई है, शमन नीति का लाभ उठाएं JDA उपाध्यक्ष सर्वेश दीक्षित ने बताया कि शमन नीति के माध्यम से जो भी लोग आवेदन कर रहे हैं, उनको काफी छूट दी जा रही है, प्रयास किया जा रहा है कि मानक और दायरे के अंदर आने वाले अनाधिकृत निर्माण कार्य व्यवस्थित हो पाए, यदि विभाग की तरफ से नोटिस के बाद भी हाजिरी नहीं होती है, तो सीलिंग और जमींदोज की कार्यवाही भी कराई जाएगी, जिसका शुल्क भी अनाधिकृत निर्माण कार्य करने वाले से लिया जाएगा,



बुंदेलखंड

देश / विदेश