झांसी, कोरोना महामारी से सभी लोगों को नुकसान हुआ है लेकिन यह महामारी उन लोगों के लिए फायदेमंद साबित हुई जो लोग अपराध करने का माद्दा रखते हैं, खबर प्रेम नगर थाने से है, जहां जेल से पैरोल पर छूट कर पवन अहिरवार नाम के बदमाश ने ग्रुप बनाया और बाइक चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दिया, पुलिस ने 10 चोरी की बाइक अपराधियों के कब्जे से बरामद की है, जिसमें कुल 3 लोगों को पकड़ा गया है, इसमें शिवम माहौर, दीपक अहिरवार और पवन अहिरवार शामिल है, पवन अहिरवार पहले भी चोरी की वारदात अंजाम दे चुका है जिसके लिए उसे जेल भेजा गया था, कोविड-19 की वजह से उसे पैरोल पर छोड़ा गया जिसके बाद उसने ग्रुप बनाया, कई जिलों में चोरी ग्रुप बनाने के बाद पवन अहिरवार के नेतृत्व में शिवम और दीपक आगरा, झांसी, मध्य प्रदेश इलाकों में बाइक चोरी की वारदात अंजाम देने लगे, घटना अंजाम देने के बाद बाइकों को झाड़ियों में छुपा कर रखा जाता था, पिछले कुछ दिनों से एसएसपी दिनेश कुमार प्रभु, एसपी सिटी राहुल श्रीवास्तव और सदर क्षेत्र अधिकारी हिमांशु गौरव के डायरेक्शन में वाहन चेकिंग की जा रही है, इसी वाहन चेकिंग के दौरान प्रेमनगर पुलिस को यह सफलता हाथ लगी, पवन अहिरवार ने अपना जुर्म कबूल किया, इसके बाद पुलिस ने झाड़ियों में से बाइक बरामद कर ली, यह कार्यवाही मुखबिर खास की सूचना पर हुई, इस गुड वर्क के बाद एसएसपी झांसी की तरफ से टीम को इनाम दिया जा रहा है,