सावन मास पर्व के आखिरी प्रदोष पर्व पर शिव जी किया अभिषेक

samwadbundelkhand.com | Updated : 01/08/20 09:47 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसी, श्री महाकालेश्वर राजा बाबा सेवा समिति एवं क्षत्रिय कलचुरी कलवार महासंघ के संयुक्त तत्वाधान में सावन मास पर्व के आखरी प्रदोष पावन पर्व पर बाहर बड़ागांव गेट सुंदरपुरी का बाग महाकालेश्वर राजा बाबा मंदिर पर क्षत्रिय कलचुरी कल बार महासंघ के अध्यक्ष अजीत राय लक्ष्मी राय ने राजा बाबा शिव भगवान भस्मी उबटन कर कोरोनावायरस महामारी शत्रु को जड़ से समाप्त करने के लिए सरसों के तेल से अभिषेक किया 130 करोड़ भारतवासियों को कोरोनावायरस एवं लॉकडाउन के चलते दुखी व्यापारियों का व्यापार समाप्त होने के कारण धन धान सुख समृद्धि हेतु शिव भगवान का गुड गन्ने का रस से अभिषेक किया दही शहद शक्कर पंचामृत अभिषेक कर दूध की धारा से महा रूद्र अभिषेक कर पूजन किया एवं फूलों का भव्य श्रृंगार कर हिंदुस्तान में अच्छी बारिश होने के लिए अच्छी फसल के लिए शिव भगवान को सतनजा सात प्रकार के अनाज अर्पण किए एवं प्रसाद चढ़ाकर आरती की तत्पश्चात सामूहिक रूप देश में बढ़ती महंगाई को काबू करने हेतु एवं अमन चैन देश में तरक्की के लिए राजा बाबा सरकार शिव भगवान से प्रार्थना की इस अवसर पर अंकित राय प्राची राय रामेश्वर राय आनंद राय रामकुमार शिवहरे रामबाबू शर्मा मोहन अग्रवाल श्रीचंद अम्लानी चंदू अग्रवाल प्रमोद शिवहरे एडवोकेट सूर्यकांत निगम संजीव शर्मा राकेश साहू बबलू कुशवाहा अखिलेश कुशवाहा बिहारी कुशवाहा सुरेश कुशवाहा नीरज कुशवाहा जेपी साहू दिनेश बिश्नोई आदि ने सोशल डिस्टेंशन का पालन करते हुए दर्शन कर ओम नमः शिवाय का जाप किया



बुंदेलखंड

देश / विदेश