झांसी, 3 अगस्त को बुंदेलखंड की पवित्र माटी तथा जल से बकायदा सिद्धेश्वर मंदिर में पूजा पाठ कर उससे अयोध्या में बनने वाले भव्य श्री राम मंदिर के शिलान्यास के लिए राम नगरी अयोध्या भेजा जाएगा। यह जानकारी हिंदू जागरण मंच के विभाग महामंत्री पंडित विनोद अवस्थी, सोनू ठाकुर, मंच के विभागाध्यक्ष योग ऋषि अविनाश, विश्व हिंदू परिषद के विभाग महामंत्री पंकज गुप्ता, जिला अध्यक्ष प्रभाकर अवस्थी जिला महामंत्री बृजेंद्र तिवारी तथा दुर्गा उत्सव समिति के समाजसेवी पीयूष रावत व बलबीर सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए संयुक्त रूप से दी। उन्होंने बताया कि 5 अगस्त संपूर्ण भारतवर्ष के लिए ऐतिहासिक तिथि के रूप में इस देश में जाना जाएगा। 5 अगस्त की तिथि को ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धारा 370 तथा दफा 35 को हटाकर इस देश को उपहार दिया था। अब 5 अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर का शिलान्यास कर भारतवर्ष क्या, बल्कि पूरे विश्व में रहने वाले भारतीयों को नया उपहार देने जा रहे हैं। शिलान्यास के साथ ही कार सेवा में बलिदान हुए कोठारी बंधु तथा अन्य हजारों कारसेवक गोधरा कांड में मारे गए राम भक्तों को सच्ची श्रद्धांजलि दी जाएगी। उन्होंने कहा कि हिंदू जागरण मंच ने संकल्प लिया है कि 5 अगस्त को शिलान्यास के समय झांसी के विभिन्न मंदिरों में 2 घंटे की रामधुन तथा प्रसाद वितरण किया जाएगा। इस दौरान बजरंग दल के जिला संयोजक गिरीश प्रजापति, हरीश प्रजापति, युवा वाहिनी के विकास अवस्थी, गोलू गुप्ताज़ अनुज, सनी वर्मा, मोहित राजपूतज़ हिंदू जागरण मंच के नरेश कश्यप, अतुल मिश्रा तथा दिलीप जायसवाल आदि कार्यकर्ताओं को विशिष्ट मंदिरों में रामधन की जिम्मेदारियां दी गई।