हजारों बहनों का भाई मजबूर, कुछ इस तरह घर - घर पहुंचेगा आशीर्वाद

samwadbundelkhand.com | Updated : 31/07/20 03:20 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसी, पूर्व गरौठा विधायक दीप नारायण सिंह यादव एक दशक से ज्यादा वक्त से हर साल रक्षाबंधन के दिन अपनी अनगिनत बहनों को बुलाते हैं, उन्हें उपहार भेंट करते हैं, आशीर्वाद का आदान-प्रदान होता है, 1000 से ज्यादा बहनों के भाई दीप नारायण सिंह यादव इस वर्ष कुछ अलग तरह से रक्षाबंधन का त्यौहार मना रहे हैं, पत्रकारों को जानकारी देते हुए दीप नारायण ने बताया कि महामारी की वजह से मजबूरी के कारण बड़ा आयोजन नहीं हो पा रहा है, लेकिन अपनी 1000 से ज्यादा बहनों के लिए दीप नारायण ने अपने प्रतिनिधियों को निर्देशित कर दिया है कि वह घर घर जाकर बहनों से राखी बंधवा आएंगे और इस अनवरत प्रथा को जारी रखेंगे, ऐसे बनी हजारों बहने पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह यादव कई बार सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित कर चुके हैं हर आयोजन में सैकड़ों बहनों का उन्होंने कन्यादान लिया है, जरूरतमंद बहनों के लिए मसीहा बन चुके दीपक यादव हर साल एक बड़ा आयोजन करते हैं, जिसमें उनकी हजारों बहने पहुंचती है लेकिन वर्ष 2020 में कोरोना महामारी की वजह से बड़ा आयोजन रोकना पड़ा है, सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन ना हो किसी को परेशानी ना हो इस बात को ध्यान रखते हुए, दीपक साधारण तरीके से ही रक्षाबंधन मनाएंगे, लेकिन उनका और उनकी धर्म बहनों के बीच किसी तरह का संवाद हीनता ना हो इस बात को ध्यान रखते हुए अलग-अलग कई पॉइंट बनाए गए हैं, जहां वीडियो कॉलिंग के माध्यम से भी दीपनारायण अपनी अपनी बहनों के बीच पहुंचेंगे और आशीर्वाद का आदान-प्रदान होगा,



बुंदेलखंड

देश / विदेश