Covid-19 में व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर गाज गिरना तय, गंभीर मरीजों के लिए यह guideline

samwadbundelkhand.com | Updated : 28/07/20 03:54 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसी, कोरोनावायरस रोकथाम को लेकर झांसी प्रशासन पूरी तरह संजीदा है इन्हीं बातों को लेकर डीएम आंद्रा वामसी ने मंगलवार को एक रिव्यू किया और कहा कि गम्भीर मरीजों को मेडिकल कालेज में शिफ्ट कराएं, डाक्टरों को अपनी कार्य प्रणाली सुधार लाना चाहिए, इसके साथ ही एंटीजन टेस्टिंग बढ़ाने की जरूरत है, मरीजों के साथ शिथिलता बर्दाश्त नहीं है, लेबोरेटरी की नियमित सेनेटाइजेशन किया जाए, इन बातों पर चर्चा जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ने आयुक्त सभागार में कोविड-19 की समीक्षा करते निर्देश दिए कि गंभीर मरीजों को मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट कराएं। डाक्टर मरीजो के साथ अच्छा व्यवहार करे ताकि मरीजो को कोई समस्या न हो, जिलाधिकारी ने प्रभारी चिकिसाधिकारी से नाराजगी व्यक्त करते हुए एल-1 हास्पिटल बरुआसागर की व्यवस्थाओं को सुधारने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने सीएमओ को अनुपालन करने के निर्देश दिए कि इस सम्बंध में लापरवाही या शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने लेबोरेटरी को नियमित सेनेटाइजेशन के निर्देश दिए। किट की आवश्यकता जिला अस्पताल में एक और ट्रूनेट मशीन, ट्रूनेट किट की आवश्यकता बताई गई। उन्होंने पॉजिटिव क्षेत्रों में टेस्टिंग की गति बढ़ाने के भी निर्देश दिए। निर्मल हॉस्पिटल में नियमित चेकिंग के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने शनिवार, रविवार को लॉक डाउन का सख्ती के साथ अनुपालन के लिये इलाइट चौराहे तथा सीपरी चौराहे पर संघन चेकिंग अभियान के निर्देश दिए। 26 जुलाई को नम्बर one उन्होने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि दिनाँक 26 जुलाई को टेस्टिंग में झांसी प्रथम स्थान पर रहा है। अब लोग मास्क लगाकर बाहर निकल रहे हैं। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी शैलेश कुमार, नगर आयुक्तअवनीश राय, एडीएम प्रशासन बी प्रसाद, सिटी मजिस्ट्रेट सलिल पटेल, सीएमओ डॉ जी के निगम सहित अधिकारीगण एवं चिकित्सक उपस्थित रहे।



बुंदेलखंड

देश / विदेश