कोरोना मरीज के मरने से पहले बनाया वीडियो वायरल, मेडिकल व्यवस्थाओं पर बड़ा सवाल

samwadbundelkhand.com | Updated : 28/07/20 02:56 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झाँसी, उत्तर प्रदेश सरकार चाहती है कि मरीजों का इलाज पूरी तरह से हो, जिला प्रशासन चाहता है कि इलाज में कोई कोताही न बरती जाए, लेकिन जिन लोगों पर स्वास्थ्य कार्य का जिम्मा है वह लापरवाही कर रहे हैं, खबर झाँसी मेडिकल कॉलेज से हैं, मरने से पहले कोरोना के मरीज ने video बनाया था, जो बाद में वायरल हो गया, जिसने स्वास्थ विभाग की पोल खोल कर रख दी है। झाँसी के मउरानीपुर तहसील के रहने वाले संजय15 दिनों पहले ही कोरोना का इलाज कराने के लिए झाँसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती हुए थे। संजय की पत्नी और बेटी भी कोरोना पॉजिटिव थी, जिनका इलाज बरुआसागर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। म्रतक संजय के 10 साल के बेटे को होम कोरंटीन किया गया है। मौत के पहले संजय ने मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान अपनी मौत से पहले एक वीडियो बनाया, जिसमें बताया गया कि पानी की व्यवस्था अस्पताल में नहीं है, कोई देखरेख करने वाला नहीं है, जिसकी वजह से इलाज प्रभावित हो रहा है, मेडिकल कॉलेज में समूचे बुंदेलखंड से लोग इलाज के लिए आते हैं उन्हें भरोसा रहता है मेडिकल कॉलेज रूपी मंदिर में डॉक्टर के रूप में भगवान उनका इलाज कर रहे हैं लेकिन इस तरह की अवस्थाएं सभी को कटघरे में खड़ा कर देती है, उत्तर प्रदेश सरकार लगातार चिंतित है झांसी में आम जनता को बेहतर से बेहतर इलाज मिल सके जिसके लिए लगातार इनकी मॉनिटरिंग हो रही है, मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशलिटी वार्ड बनाया गया है, जिलाधिकारी झांसी आंद्रा वामसी लगातार मीटिंग कर रहे हैं सरकारी नुमाइंदों को निर्देश दे रहे हैं व्यवस्थाओं को बेहतर करने की कोशिश कर रहे, लेकिन निचले स्तर पर इस तरह की लापरवाही उनकी सभी कोशिशों पर भारी पड़ रही है, आखिर क्यों ध्यान नहीं झाँसी मेडिकल कॉलेज में कोरोना सेल का इंचार्ज डॉ अंशुल जैन को बनाया गया है। डॉ अंशुल बेहोशी के डॉक्टर है, मेडिकल सूत्रों के अनुसार डॉ अंशुल को रेडिलोजी विभाग का भी चार्ज दिया गया है। डॉ अंशुल की देखरेख में कोरोना पीड़ितों का इलाज बड़े पैमाने पर किया जा रहा है फिर यह लापरवाही कहां हो गई, क्या कहते है CMO… इस मामले में CMO डॉ जी के निगम का कहना है कि मामले की जानकारी हुई है। इस पूरे मामले की जांच करवाएंगे। जो भी दोषी होगा उस पर कार्यवाही जरूर की जयेगी। इन सारी बातों को लेकर संजय के साथ ही शिक्षकों ने उप जिलाधिकारी मऊरानीपुर के पास ज्ञापन देकर मामले के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है,



बुंदेलखंड

देश / विदेश