आधी रात को कपड़े-जूते लेने मॉल पहुँचा चोर, पहले कैमरा किया ऑफ और वारदात

samwadbundelkhand.com | Updated : 24/07/20 03:27 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

रिपोर्ट-आकाश राठौर- दीपक महाजन झाँसी। झाँसी के नबाबाद इलाके के आज ग्वालियर रोड स्थित वी मार्ट मॉल से करीब लाख रुपये का माल चोरी हो गया, यह मॉल झाँसी के व्यस्तम चौराहे पर स्थित है। चोर मॉल के आपातकालीन गेट से अंदर घुसा और अपने मंशा के अनुरूप हाथ साफ कर गया। जानकारी मिलते ही पुलिस ने इन्वेस्टिगेशन शुरू कर दिया है। मॉल के शाखा प्रबंधक अभिषेक मिश्रा का कहना है कि जो इमरजेंसी गेट का सेकंड फ्लोर है उससे चोर अंदर घुसा है कपड़े गायब हैं, जूते गायब हैं करीब आठ नौ सौ रुपये भी गायब हैं तिजोरी को काफी तोड़ने का प्रयास किया गया लेकिन सफलता नहीं मिली करीब एक लाख का माल चोरी हो गया है जिसमे कपड़ें व जूते शामिल हैं। फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ,पब्लिक से जानकारी ली जा रही है।



बुंदेलखंड

देश / विदेश