झांसी में गुरुवार को कुल 1096 संदिग्ध मरीजों के सैंपल चेक किए गए जिसमें 134 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए, RT-PCR 136, TRUENAT 18, ANTIGEN 942 टेस्ट में मरीज मिले हैं, इन मरीजों को मेडिकल सुविधा दे दी गई है लगातार डॉक्टरों की निगरानी कर रहे हैं अब तक झांसी में कुल 53 कोरोना संक्रमित की मौत हो चुकी है, अब तक कुल 1605 कोरोना पॉजिटिव मरीज झांसी में मिल चुके हैं जिसमें से गुरुवार को 138 मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर घर चले गए अब तक कुल 671 लोग घर जा चुके हैं, झांसी में कुल 881 कोरोना एक्टिव मरीजों का इलाज चल रहा है,सीएफआर - 3.3 आ गया है, प्रभावित स्थानों का दौरा गुरुवार को जिलाधिकारी और एसएसपी प्रदीप कुमार नगर का भ्रमण करते नजर आए उन्होंने कंटेनमेंट जोन बफर जोन समेत संक्रमित इलाकों का दौरा किया इस दौरान वे बजे आवाजाही कर रहे लोगों को रोका गया साथ ही फालतू वाहन चला रहे लोगों के चालान भी किए गए गौरतलब है कि कोरोना वायरस लगातार आमजन को अपनी चपेट में ले रहा है जिसका सबसे बड़ा कारण आम जनता की लापरवाही है जो बेवजह घरों से बाहर निकल कर खुद की जान आफत में डालती है साथ ही सामने वाले के जीवन से भी खिलवाड़ करती है इन सारी बातों के मद्देनजर भ्रमण किया गया