झांसी जेल में मिले 120 कोरोना पॉजिटिव कैदी, जेल में बेहतर स्वास्थ सेवा जारी

samwadbundelkhand.com | Updated : 23/07/20 02:30 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसी, झाँसी जेल में120 कोरोना पॉजिटिव कैदी मिले हैं, मामला सामने आने के बाद जेल डीआईजी वेद प्रकाश त्रिपाठी जिला जेल पहुँचे, जिसके बाद बड़े पैमाने पर जिला कारागार में एंटीजन टेस्ट कराया गया, 300 से ज्यादा टेस्ट किये गए, जिसमें 120 कोरोना पॉजिटिव मरीज निकले, इन सारी बातों को देखते हुए जिलाधिकारी झांसी आंद्रा वामसी और जेल अधीक्षक की सहमति से कोरोना संक्रमण के मद्देनजर जेल में L1 वार्ड बनाया गया है, झाँसी जेल में 1100 से ज्यादा बंदी है, जेल में ऑक्सीजन सिलेंडर ओर लगातार तीन मेडिकल टीम की सेवा जारी है, झांसी जिला अधिकारी आंद्रा वामसी ने बताया कि सभी मरीजों का टेस्ट किया जा रहा है, आज रात तक उसकी रिपोर्ट आ जाएगी, जिला जेल में स्वास्थ्य सेवाएं जारी है, 3 टीम लगातार निगरानी कर रही है, दवा खाने पीने की सभी आवश्यक चीजें उपलब्ध करा दी गई है, जिससे किसी भी कैदी को परेशानी ना हो,



बुंदेलखंड

देश / विदेश