झांसी,गोविंद चौराहे की और जाते वक्त ट्रक के ब्रेक हुए फैल हो गए, ट्रक अनियंत्रित हो गया, ट्रक के ब्रेक फैल होने पर ड्राइवर चलते ट्रक से कूदकर भाग गया, सड़क पर खड़ी कार को ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया और सामने से आ रही स्कूटी चालक महिलाओं को भी उसने अपनी चपेट में ले लिया, मगर महिलाओं की सूझबूझ से वह बच गई, स्कूटी सवार महिलाओं ने गाड़ी छोड़ दी और अपनी जान बचाते हुए एक किनारे हो गई स्कूटी ट्रक के पहिए के नीचे जाकर क्षतिग्रस्त हो गई, उसी में एक महिला का पैर भी फस गया मगर दूसरी महिला ने उसके पैर को निकाल लिया, जिससे कि दोनों महिलाएं सुरक्षित बच गई, पुलिस पहुंची मौके पर जब पुलिस को सूचना दी पुलिस मौके पर पहुंचकर ट्रक को कब्जे में ले लिया और महिलाओं को उपचार के लिए भेज दिया कार एक दवा संचालक की खड़ी हुई थी, ट्रक उसको भी कुचलते हुए आगे बढ़ता चला गया, दवा संचालक का कहना है कि में सड़क के किनारे अभी हाल ही कार खड़ी करके गया था और दवा लेने लगा, इतने में अचानक जोरदार टक्कर मार दी और मेरी कार को चपेट में लेते हुए आगे बढ़ गया, जिससे कि दो महिलाएं स्कूटी सहित मरते-मरते बच गई है, कार संचालक ने बताया कि ट्रक ड्राइवर पहले से ही ट्रक से कूदकर भाग चुका था पुलिस उस ड्राइवर की तलाश कर रही है,