झांसी, रविवार को मेडिकल कॉलेज लैब में 1044 संदिग्ध मरीजों के सैंपल चेक किए गए, जिसमें नए 83 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए, 3 कोरोना संक्रमित ने दम तोड़ दिया, उसके बाद मरने वालों का आंकड़ा 48 हो गया है, अब तक कुल1177 Corona positive मरीज मिल चुके हैं, रविवार को 25 मरीजों को स्वस्थ होकर छुट्टी कर दी गई, अब तक कुल 368 मरीज ठीक हो चुके हैं, कुल 760 कोरोना एक्टिव मरीजों का इलाज जारी है, वर्तमान में CFR - 4.1 है, इन इलाकों से मिले हैं मरीज अब तक झांसी में 1170 से ज्यादा मरीज मिल चुके हैं, जोकि नैनागढ़ नगरा, शिवगंज मऊरानीपुर, दमेले चौक मऊरानीपुर, अजय एनक्लेव, गणेश मढिया, लक्ष्मीपुरम कॉलोनी, बड़ा बाजार, सागर गेट महावीर चौक, मुकरयाना दतिया गेट, भैरव खिड़की, डेरू भोडेला, उन्नाव गेट अंजनी नगर, प्रेम गंज, राजगढ़ मेन रोड, पंचकुइयां मंदिर खंडेराव गेट, सकरार मद्रासी कॉलोनी चौधरयाना, बड़ा बाजार, अंसल कॉलोनी, के 10 आवास विकास, पुलिस थाना कैंपस बबीना, बड़ौरा घिसोली बबीना, ब्लाक के पीछे परम हाउस बबीना, कपड़ा मार्केट बबीना, बांग्लाघाट शहर हजरयाना शहर, बड़ा गांव गेट, छनियापूरा, राजगढ़, जिला जेल, नई बस्ती, अंदर बड़ागांव गेट, मेडिकल कॉलेज, पारीछा, शांति नगर, रानी महल, सर्व नगर मिशन कंपाउंड, बजरंग कॉलोनी नंदनपुरा, बालाजीपुरम नंदनपुरा, झोकन बाग, गोविंद चौराहा, ईसाई टोला, गुमनावारा, रेलवे हॉस्पिटल, मिशन कंपाउंड, गुदरी शहर, काली माई खुशीपुरा, सुभासगंज, बासुदेव कॉलोनी, केके पुरी, नारायण बाग, नालंदा ओम गार्डन,दिलवाली टहरौली, नरसिंह टोरिया, निर्मल नर्सिंग होम, स्कूल पुरा नगरा, मयूर विहार, गणेश बाजार पानी वाली धर्मशाला, अलीगोल, मेवाती पुरा, चेलाराम कंपाउंड सीपरी बाजार, गुरसराय, कैलाश रेजीडेंसी, पुरानी पुलिस चौकी नैनागढ़,अंदर सैयर गेट, यस बैंक सिविल लाइन, मसीहागंज, सब्जी मंडी दरवाजा चिरगांव,ओम शांति ग्रीन, गोपाल नीखरा जैसे इलाकों से मिले हैं, इन इलाकों में से जो मरीज मिले हैं उन्हीं में से अब तक 40 से ज्यादा मरीजों की मौत भी हो चुकी है, आम जनता सोशल डिस्टेंस का पालन करें सरकारी गाइडलाइन का पालन करें अन्यथा हालत और खराब हो सकती है,