झांसी, भू माफिया संजय वर्मा के दो हथियार कोतवाली पुलिस ने जब्त कर लिए हैं, कोतवाली पुलिस ने टॉप टेन बदमाशों की लिस्ट तैयार की है, इस अपडेट लिस्ट में संजय वर्मा को भू माफिया घोषित किया गया है, संजय वर्मा के खिलाफ दर्ज मामले भी इस फेहरिस्त में शामिल किए गए हैं, गौरतलब है कि संजय वर्मा के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं, इसका संज्ञान लेते हुए अपडेट टॉप टेन लिस्ट में संजय वर्मा का नाम आया है, कोतवाल सुनील कुमार तिवारी ने रविवार को संजय वर्मा के नाम जारी एक पिस्टल और एक डबल बैरल बंदूक अपने कब्जे में ले ली है, इसके साथ ही दोनों हथियारों के लाइसेंस निरस्तीकरण करने के लिए भी कोशिश शुरू कर दी गई है, बदमाश निशाने पर उत्तर प्रदेश पुलिस जिस अटैकिंग मोड में काम कर रही है, उसके बाद से लगातार पूरे प्रदेश में टॉप टेन बदमाशों की लिस्ट अपडेट की जा रही है, झांसी जिले में सभी 26 थानों पर लिस्ट लगभग अपडेट हो चुकी है, इसके अंतर्गत लगातार बदमाशों की धरपकड़ जारी है, कोतवाल सुनील कुमार तिवारी भी अपनी लिस्ट अपडेट कर चुके हैं, अब अन्य बदमाशों पर जल्द ही शिकंजा कसना शुरू हो जाएगा,