झाँसी, मंडलायुक्त सुभाष चंद्र शर्मा ने औचक नगर के कंटेनमेंट क्षेत्रों का भ्रमण किया। मौके पर लॉक डाउन का कहीं भी पालन होते नहीं पाया और ना ही क्षेत्र में पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी मिली। यह स्थिति देख कड़ी नाराजगी व्यक्त की। लोगों को घर घर में सुरक्षित रहने को कहा मंडलायुक्त ने सांय लगभग 2 घंटे नगर के कंटेनमेंट जोन में भ्रमण करते हुए कोरोना वायरस को नियंत्रण करने हेतु नगर की स्थिति का आकलन किया। मौके पर उन्हें किसी भी प्वाइंट पर पुलिस फोर्स और ना सेक्टर ऑफिसर तैनात मिले। सभी जगह भीड़-भाड़ तथा लोगों को बेखौफ घूमते पाया गया। यहां तक की गलियों के साथ लोग चौराहों पर भी लोगों को घूमते पाया, यह स्थिति ठीक नहीं है। चिन्हित कंटेनमेंट जोन में सिविल डिफेंस, एनसीसी, एनएसएस सहित अन्य संस्थाओं के वॉरियर्स लगाए गए थे।परंतु मौके पर किसी को भी ना पाकर, उन्हें बेहद अफसोस हुआ। भ्रमण के दौरान मेन सड़क पर होटल खुले मिले जबकि आदेश हैं कि कोई भी प्रतिष्ठान नहीं खुलेगा। यह आदेशों का साफ-साफ उल्लंघन है। आदेशों का कड़ाई से अनुपालन कराए जाने की आवश्यकता है। मंडलायुक्त सुभाष चंद्र शर्मा ने आतियां तालाब, कोतवाली क्षेत्र, मानिक चौक, बड़ा बाजार, लक्ष्मी गेट, न्यू रोड, गोविंद चौराहा, मिनर्वा चौराहा, इलाइट चौराहा आदि क्षेत्र का भ्रमण किया। सभी जगह भीड़भाड़ और लोगों को भी बेमतलब घूमते पाया, उन्होंने कई स्थानों पर रुक कर लोगों से अनावश्यक घूमने और दुपहिया वाहन से घूमने का कारण भी जाना और उन्हें कोरोना वायरस से सतर्क करते हुए सुझाव दिया कि बेमतलब घूमना सही नहीं है घर पर रहें सुरक्षित रहें। कंटेनमेंट जोन में गायों को घूमते पाए जाने पर भी उन्होंने चिंता व्यक्त की। शहर भ्रमण में शाम को होने वाली सफाई भी कहीं होते नहीं पाई गई।