कोविड-19 की निगरानी के लिए नोडल अधिकारी ने पुलिस सर्विलांस वैन को किया रवाना

samwadbundelkhand.com | Updated : 18/07/20 09:13 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झाँसी, संजय तरडे, अपर पुलिस महानिदेशक ( नोडल ऑफ़िसर झाँसी ) द्वारा विकास भवन में प्रशासनिक, पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक की गयी जिसमें उन्होंने जनपद के कोविड के हालात की समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये । उन्होंने अधिकारियों को आपसी समन्वय से कोविड संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए निर्देश दिये । उन्होंने जनपदीय प्रशासन को पुलिस द्वारा प्रचलित गुंडा ऐक्ट के अपराधियों के जिलाबदर एवं गैंगस्टर ऐक्ट के अपराधियों की सम्पत्ति कुर्क करने के लिये निर्देश दिये । मीटिंग के उपरांत अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा आज झाँसी पुलिस की सर्विलांस वैन को भी रवाना किया गया । उक्त वैन जनपद के भीड़ भाड़ वाले बाज़ारों में सोशल डिसटेंसिंग का उल्लंघन करने वालों, मास्क ना पहनने वालों की फ़ोटोग्राफ़ी / वीडियोग्राफ़ी कर चिन्हित किया जायेगा और वैधानिक कार्यवाही की जायेगी । ज्ञात हो कि झाँसी जनपद में झाँसी पुलिस द्वारा प्रशासन के सहयोग से पूर्व से ही मास्क फ़ोर्स के नाम से ५ अवेयरनेस वैन के माध्यम से आम जनमानस को कोरोना के बारे अवगत कराया जा रहा है। इसी को आगे बढ़ाते हुए स्मार्ट सिटी एवं एल &टी लिमिटेड के सहयोग से प्रायोगिक तौर पर सर्विलांस वैन के रूप में बदला जा रहा है। इसके अंतर्गत वैन के ऊपर एक उच्च गुणवत्ता का ३६० डिग्री घूमने वाला हाई रिसोल्यूसन कैमरा इंस्टाल किया गया है। वैन में बैठे पुलिस कर्मी द्वारा जिसे सुविधानुसार संचालित किया जा सकता है। वैन में लगे मोनिटर में मास्क नहीं लगाने वाले अथवा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले लोगों की तस्वीर अथवा विडियो रिकोर्ड की जा सकेगी। इसके आधार पर उल्लंघन कर्ता के ऊपर चालान आरोपित किया जा सकेगा। वैन में लगे हुए पावर बैकप २ दिन तक कैमरा संचालन हेतु पर्याप्त है। इसके अतिरिक्त कैमरा में १० दिनो तक तस्वीर एवं विडियो को स्टोर किया जा सकता है।



बुंदेलखंड

देश / विदेश