रिपोर्ट-आकाश राठौर झाँसी थाना बड़ागाँव अंतर्गत आने वाले ग्राम टांकोरी मै आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मृत्यु हो गयी जानकारी के अनुसार रोज की भाँति उमा पत्नी राजू कुशवहा अपने जानवर लेकर अपने खेत पर गयी हुई थी और साथ मै अपनी फसल की रखवाली करती थी आज गुरुवार दोपहर बारिश शुरु हो गयी जिससे बचने के लिये खेत मै लगे पेड़ के नीचे खुद को भीगने से बचाने के लिये बैठ गयी और बारिश रुकने का इन्तज़ार करने लगी इतने मै आसमान में एक तेज गड़गड़ाहट के साथ जिस पेड़ के नीचे महिला बैठी थी उसी पर गाज गिरी जिससे के उसकी मौके पर ही मौत हो गयी इसकी जानकारी पास के खेत मै अपनी फसल की रखवाली कर रहे लोगो को लगी तो मृत महिला के परिजनो को सूचित किया जिसके बाद परिजनों ने मौके पर पहुंचकर महिला को पोस्टमार्टम के लिये ले गए मृतिका के एक लड़की और एक लड़का बताया जा रहा है परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था ।