झांसी, कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए थाना सीपरी बाजार क्षेत्र मे बाजार का प्रशासनिक अधिकारियों ने भ्रमण किया, जिलाधिकारी आंद्रा वामसी और एसपी सिटी राहुल श्रीवास्तव ने पुलिस फोर्स के साथ लोगों को मास्क लगाने के लिए जागरूक किया, प्रतिदिन होगा फ्लैग मार्च जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्य रूप से मार्केट इलाके में मास्क नहीं पहन रहे हैं, उसी को लेकर प्रतिदिन फ्लैग मार्च करा रहे हैं, सुबह सब्जी लेने के चक्कर में या सुबह सामान लेने के समय पर सोशल डिस्टेंसिंग का भी उल्लंघन हो रहा है, उस पर भी शक्ति बरती जाएगी, पिछले कुछ समय से लगातार कोरोनावायरस के मरीज बढ़ रहे हैं, इसके प्रति लोगों के ऊपर कार्रवाई करना जरूरी है, जुर्माने की कार्यवाही से बचे एसपी सिटी राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि जो वाहन सवार, दुकानदार आदि मास्क नहीं पहन रहे है, उन पर फाइन लगाने की कार्रवाई की जा रही है, धारा 188 के तहत कार्रवाई की जा रही है, फाइन दुकानदारों कस्टमर हो यह सभी पर लागू है इसमें यह जनता को जानना बहुत जरूरी है इसका फाइन जो पहले था वह 100 रुपए था अब वो यह बढ़कर 500 हो गया है, पुलिस प्रशासन द्वारा दिन में दो बार सुबह और शाम को 2 घंटे का स्पेशल ड्राइव इंफोर्समेंट के लिए करते हैं, जिसमें मास्क सोशल डिस्टेंसिंग आदि के लिए जागरूक भी किया जाता है, मास्क फोर्स की गाड़ी द्वारा लाउडस्पीकर लगाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है और इसके साथ ही एक कोविड मोबाइल भी इसके साथ चल रही है, मोबाइल फोन बुक लेकर भी इंफोर्समेंट करा रहे हैं पिछले कुछ महीनों में मास्क ना पहनने वालों पर पिछले महीनों में 10 लाख से ऊपर का समन शुल्क वसूल किया है,