झांसी में मिले नए 61 कोरोना पॉजिटिव मरीज, मरीजों का आंकड़ा 580 के पार

samwadbundelkhand.com | Updated : 12/07/20 09:43 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसी, कोरोना संक्रमण दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है, रविवार को 6 सौ से ज्यादा संदिग्ध मरीजों के सैंपल टेस्ट किए गए, जिसमें में नए 61 कोरोना positive मरीज़ मिले, अब तक 34 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है, अब तक मिल चुके है कुल 582 पॉजिटिव मरीज, अब तक 173 मरीज स्वस्थ होकर जा चुके घर, कुल 375एक्टिव पॉजिटिव केस का इलाज जारी है, शहर की दिक्कत झांसी में लगातार मरीज मिल रहे हैं, ग्रामीण इलाका काफी हद तक बचा हुआ है जबकि पुराना शहर यानी झांसी का घना आबादी का एरिया, बड़े पैमाने पर इफेक्ट हो रहा है इस इलाके में सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं हो पा रहा, 2 दिन में जिस तरह से झांसी पुलिस ने चालान किए हैं उससे साफ होता है कि लोग मास्क लगाने में भी भरोसा नहीं कर रहे हैं जिसकी वजह से यह रोग अपने चरम पर पहुंचता दिख रहा है ऐसे में हम सभी की जिम्मेदारी है कि सोशल डिस्टेंस का पालन करें मास्क लगाएं और दूसरों को भी प्रेरित करें अन्यथा हालात बद से बदतर होने में वक्त नहीं लगेगा



बुंदेलखंड

देश / विदेश