कोरोना से डरने की नहीं उभरने की जरूरत है, लखनऊ की टीम ने दी अहम जानकारी

samwadbundelkhand.com | Updated : 12/07/20 07:36 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसी, झांसी में कोरोना का प्रभाव लगातार बढ़ता ही जा रहा है, अब तक 500 से ज्यादा मरीज positive मिल चुके हैं, 34 मरीजों की मौत हो चुकी है, जिसके बाद से मॉनिटरिंग बढ़ा दी गई है, इसमें जो तथ्य सामने आए हैं, वह बेहद चौंकाने वाले हैं, जिन मरीजों की मौत हुई है, उसमें से 16 मरीज ऐसे हैं जो 24 घंटे पहले ही मेडिकल कॉलेज पहुंचे इलाज किया गया लेकिन उन्हें नहीं बचाया जा सका, 24 मरीज ऐसे मिले जिनकी उम्र 50 साल से ज्यादा की थी, इसमें शुगर, ब्लड प्रेशर, लीवर इन्फेक्शन, टीवी जैसे मरीज भी मिले हैं, 34 मरीजों में महज एक मरीज की मौत सीवियर कोविद की वजह से हुई,इसका सीधा मतलब यह है कि वक्त रहते मरीज अस्पताल पहुंचता तो डॉक्टर बेहतर इलाज कर सकते हैं, लखनऊ से आए डॉ एस के अग्रवाल ने बताया जरा सा भी इंफेक्शन लगे तो तुरंत मेडिकल कॉलेज मेडिकल टीम से संपर्क किया जाए, घर के या पारिवारिक इलाज को दरकिनार करते हुए मेडिकल ट्रीटमेंट लिया जाए तो हालात अच्छे हो सकते हैं, मरीज छिपे नहीं सामने आए झांसी जिला अधिकारी आंद्रा वामसी ने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस साल जो मौतें हुई हैं उनका आंकड़ा काफी कम है, बीते वर्ष जनवरी में 1165 मौतें हुई थी इस वर्ष जनवरी में 1111 मौतें हुई, फरवरी 2019 में 1293 मौतें हुई थी इस साल फरवरी माह में 420 मौत हुई, मार्च 2019 में 1156 मौतें हुई थी इस साल मार्च माह में 271 मौतें हुई, अप्रैल माह में 839 मौतें हुई थी इस साल 55 मौतें हुई, मई 2019 में 1087 मौत हुई थी, इस साल महज 87 मौत हुई है, DM ने कहां की हमारे लिए हर एक इंसान की जान बेहद महत्वपूर्ण है इसे देखते हुए हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है कि आगे बढ़कर सहायता करें, सहायता का आशय इस बात से है की रोग को छुपाए नहीं बल्कि वक्त रहते सामने आए इलाज कराएं और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त करें जिलाधिकारी ने आश्वस्त किया मेडिकल फैसिलिटी पूरी तरह से व्यवस्थित है, आज लखनऊ से आई टीम को फीडबैक देते हुए जिलाधिकारी ने चार एडिशनल सीएमओ की रिक्वायरमेंट L 1 के लिए जनरेटर की सुविधा, डाटा एंट्री ऑपरेटर और निजी तौर पर लिए जा रहे लैब टेक्नीशियन के लिए insurance package की बात रखी,



बुंदेलखंड

देश / विदेश