झांसी में सबसे बड़ा कोरोना अटैक 52 नए मरीज, 48 घंटे बाजार- दफ्तर बंद

samwadbundelkhand.com | Updated : 09/07/20 19:24 PM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसी, कोरोना महामारी ने पूरे जिले को अपनी चपेट में ले लिया है, दतिया गेट गोपाल नीखरा, ओम शांति नगर, सीपरी बाजार, शहर, अन्नपूर्णा कॉलोनी, पुरानी पसरट, रानी महल यह सब ऐसे इलाके हैं जहां से लगातार मरीज मिल रहे हैं, गुरुवार को 52 नए मरीज सामने आने के बाद अब तक कोरोना संक्रमित मामलों का आंकड़ा 442 पहुंच गया है, झांसी में कुल 33 कोरोना संक्रमित मरीज अपनी जान गवां चुके हैं, 285 एक्टिव positive मरीजों का इलाज मेडिकल कॉलेज के माध्यम से किया जा रहा है, रात 10:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक झांसी समेत पूरे उत्तर प्रदेश में हालात लगातार चिंताजनक होते जा रहे हैं, जिस पर रोकथाम के लिए सख्त रवैया अख्तियार किया जा रहा है, शुक्रवार की रात 10:00 बजे से सोमवार सुबह 5:00 बजे तक बाजार- दफ्तर पर पाबंदी लगाई गई है, इस बीच दफ्तर, शहरी व ग्रामीण हाट बाजार, गल्ला मंडी, व्यवसायिक प्रतिष्ठान सैनिटाइजेशन के लिए पूरी तरह बंद रहेंगे, इसके अलावा रेलवे, औद्योगिक कारखानों का संचालन जारी रहेगा, परिवहन निगम की बस ट्रेन से आवागमन करने वाले यात्रियों को बस सेवा उपलब्ध कराएगी, जबकि सुभाष गंज बाजार 14 जुलाई तक बंद रहेगा, आवश्यक सेवाएं जारी दवा और आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी मालवाहक वाहनों पर कोई प्रतिबंध नहीं है आवश्यक सेवाओं से संबंधित ऑफिस इन प्रतिबंधों से मुक्त सेवाओं से संबंधित कर्मचारियों का पहचान पत्र ही ड्यूटी पास माना जाएगा, सफाई व स्वच्छता अभियान से जुड़े सभी कार्यालय खुलेंगे,



बुंदेलखंड

देश / विदेश