कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर मंडलायुक्त से मिले पूर्व केंद्रीय मंत्री

samwadbundelkhand.com | Updated : 08/07/20 04:57 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झाँसी,कोरोना के लगातार बढ़ते जा रहे मामलों को लेकर कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने झांसी मंडलायुक्त से मुलाकात कर कोरोना संक्रमण पर प्रभावी रोकथाम के लिए कड़े कदम उठाए जाने का अनुरोध किया। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पूरे देश तथा उत्तर प्रदेश के साथ-साथ झांसी तथा ललितपुर जनपदों में भी यह महामारी अप्रत्याशित रूप से तेजी से फैलने लगी है। जिला तथा मंडल प्रशासन द्वारा सकारात्मक प्रयास किए जाने से शुरुआती दौर में कुछ हद तक इस पर नियंत्रण पा लिया गया था, लेकिन अब स्थिति नियंत्रण के बाहर हो गई है। जिस तरह से कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है, उससे समाज का प्रत्येक वर्ग स्वयं में एक एक अनजाने भय से ग्रसित होकर स्वयं को भयाक्रांत महसूस कर रहा है। जिस तेजी के साथ यह महामारी झांसी तथा ललितपुर जनपद में पैर पसार रही है, उसे देखते हुए अब यह आवश्यक हो गया है कि जिला तथा मंडल प्रशासन इसे रोकने के लिए कड़े निर्णय लेने पर बाध्य हो। इसके लिए बाजारों का समय का सीमित करना, रोटेशन प्रणाली में दुकानों को खोला जाना, बिना मास्क लगाए लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किया जाना तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वालों के खिलाफ कड़े कदम उठाया जाना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि प्रशासन को अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करना चाहिए कि नगर निगम द्वारा सुबह व शाम के समय नगर के सर्वाधिक संक्रमण वाले क्षेत्रों तथा सामान्य क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन तथा फॉगिंग सुनिश्चित हो। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बरसात के इस मौसम में मलेरिया तथा डेंगू जैसी तमाम बीमारियों का उत्पन्न होना स्वाभाविक है। इन बीमारियों के लक्षण भी कोरोना के लक्षणों से मिलते जुलते हैं, इसलिए प्रत्येक व्यक्ति लक्षणों के शुरू होते ही भयग्रस्त हो रहा है। उन्होंने सुझाव दिया कि झांसी तथा ललितपुर जनपद में चार्ट बनाकर जगह-जगह स्वास्थ्य विभाग की टीम शिविर लगाकर आम जनता की जांच करें तथा उन्हें वायरल व कोरोना के अंतर से भी अवगत कराएं, ताकि जनता के मन में समाया भय बाहर निकल4 सके। मंडलायुक्त ने आश्वस्त किया कि इस संबंध में जल्द अधिकारियों की बैठक बुलाकर ठोस रणनीति तैयार की जाएगी। पूर्व केंद्रीय मंत्री के साथ गए प्रतिनिधिमंडल में राम कुमार शुक्ला, विवेक बाजपेई, मनीराम कुशवाहा तथा राम प्रकाश अग्रवाल आदि शामिल रहे।



बुंदेलखंड

देश / विदेश