व्यापारिक हित में राघव का ज्ञापन, कंछल ने दिया समस्या निदान का आश्वासन

samwadbundelkhand.com | Updated : 07/07/20 06:11 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झाँसी, मंगलवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद बनवारी लाल कंछल ने झाँसी व्यापार मंडल उ.प्र. के पदाधिकारियों से भेंट की, उन्होंने झाँसी के व्यापारियों की समस्याओं के बारे में झाँसी व्यापार मंडल के अध्यक्ष संतोष साहू व संयोजक राघव वर्मा से वार्ता की, संतोष साहू ने कहां की झाँसी के व्यापारियों का lockdown में बन्द दुकानों का बिजली का बिल पूर्ण रूप से माफ हो, राघव वर्मा ने कंछल से कहा कि व्यापारियों का gst रिटर्न्स भरने की तारीख आगे बढ़ाई जाना चाहियें और देरी पर पेनल्टी व ब्याज पूर्ण रूप से माफ होना चाहिये। Lockdown के मुकदमे बनवारी लाल कंछल ने बताया कि व्यापारियों के मुकदमे जो lockdown में लगे थे सब खत्म करने के लियें प्रदेश के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने आश्वाशन दिया हैं और उसपे अमल भी शुरू हो गया हैं उन्होंने बताया कि प्रदेश के एक एक व्यापारियों की lockdown में जो समस्या हैं उसको लेकर मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन व पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया है। कंछल ने कोरोना को लेकर व्यापारियों से अपील की हैं कि सोशल डिस्टेंस, मास्क व सैनिटाइजर का उपयोग हर हाल में व्यापारी भाई करें जिससे महामारी से बचा जा सकें। मिलने वालों में व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष व झाँसी व्यापार मंडल के महामंत्री नीरज स्वामी, विष्णु हरि जालान, चो. फिरोज़ मौजूद रहें।



बुंदेलखंड

देश / विदेश