झाँसी पर कोरोना का मास्टर अटैक, 3 मरीजों की मौत, नए 33 पॉजिटिव, हैल्प डेस्क पर अमल

samwadbundelkhand.com | Updated : 05/07/20 18:11 PM

Share via Whatsapp

Jhansi

झाँसी, कोरोना संक्रमण ने झाँसी को अपनी गिरफ्त में ले लिया है, रविवार को तीन मरीजों की मौत हो गई औऱ 365 टेस्ट में तीन नए पॉजिटिव मरीज सामने आए, ये मरीज सीपरी, पुलिस लाइन, कैलाश रेजिडेंसी, लक्ष्मीगेट, कोतवाली, पन्नाला का हाटा, शक्तिनगर सिविल लाइन, दतिया गेट, गुरसराय इलाको से सामने आए, अब तक कुल 27 कोरोना संक्रर्मित मरीजो की मौत हो चुकी है, कुल पॉजिटिव 277 मरीज अब तक मिले है, गनीमत है कि 105 मरीज पॉजिटिव के बाद निगेटिव हुए है, अब तक 97 मरीज पूरी तरह ठीक होकर घर जा चुके है, मेडिकल कालेज में कुल 145 एक्टिव पॉजिटिव मरीजो का इलाज जारी है, प्रशासनिक अपील महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज झांसी में एक "हैल्प डेस्क" की स्थापना की गई है। इस "हैल्प डेस्क" पर कोई भी मरीज आकर अपना टेस्ट कराना चाहता है, वह अपना आधार कार्ड, फोन नंबर देकर टेस्ट करा सकता है और टेस्ट परिणाम आने तक होम क्वॉरेंटाइन में रहे, इससे जो मरीज गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज पहुंच रहे हैं, उनका इलाज करने में हमें आसानी रहेगी तथा स्थिति भी नियंत्रण में रहेगी। इसके अलावा डोर-टू-डोर जो सर्विलांस टीम द्वारा सर्वेक्षण किया जा रहा है, उसको भी अवगत कराया जाए, साथ ही आप सभी से अपेक्षा की जाती है कि उक्त अवसर पर सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सुनिश्चित किया जाए और परिणाम आने तक होम क्वॉरेंटाइन में रहे और आपके परिणाम से आपके द्वारा उपलब्ध कराए गए फोन नंबर, व्हाट्सएप तथा आपके ई-मेल पर सूचित किया जाएगा।



बुंदेलखंड

देश / विदेश