मेहमान बुजुर्ग पर कुल्हाड़ी से हमला, मौत से मुहल्ले में दहशत

samwadbundelkhand.com | Updated : 04/07/20 03:19 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झाँसी। थाना बड़ागांव इलाके के मोहल्ला महाराजपुर में एक व्यक्ति ने पैसेठ वर्षीय बुजुर्ग पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, इलाज के दौरान वृद्ध की मृत्यु हो गई बताया गया है कि आरोपी मानसिक रूप से विक्षिप्त है। परिजनों ने दी जानकारी मृतक के भतीजे मुरारी ने बताया कि उसके ताऊ घनश्याम रायकवार उम्र करीब 65 वर्ष बड़ागांव के मोहल्ला महाराजपुर में एक समारोह में शामिल होने के लिए आए थे। यहां खाना खाने के बाद रात में वह मकान के बाहर चारपाई पर सो गए, उसी मोहल्ले का निवासी मुन्नालाल रायकवार आया और वहाँ सोने को लेकर गाली गलौज करने लगा मना करने पर आरोपी ने कुल्हाड़ी से उसके ऊपर बार कर दिया। चीख-पुकार सुनकर परिजन बाहर आए तो वह भाग निकला मुरारी ने बताया कि आनन-फानन में ताऊ को लेकर मेडिकल कॉलेज ले गए जहां पर उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।



बुंदेलखंड

देश / विदेश