झांसी, उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के केंद्रीय कार्यालय पर सीपरी बाजार आवास विकास व्यापार महासमिति समिति का पुनर्गठन संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजय पटवारी के मुख्य आतिथ्य में एवं महानगर अध्यक्ष पंकज शुक्ला की अध्यक्षता में किया गया जिसमें संयोजक- प्रदीप गुप्ता, अध्यक्ष- दीपक वशिष्ट बंटी, महामंत्री- अजय चड्ढा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष- दीपक भाटिया एवं कोषाध्यक्ष मनीष अग्रवाल की घोषणा की गई इस अवसर पर पंकज शुक्ला, शैलेश भाटिया, शालिग्राम राय, अर्जुन सिंह आदि ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया व कहां की महासभा के गठन से सीपरी आवास विकास की क्षेत्रीय समस्याओं का समाधान होगा और व्यापारियों को एक नई ताकत मिलेगी इस अवसर पर श्याम भरद्वाज, अशोक गुरबक्सनी, शशिकांत कारलेकर, पुनीत पांडे, गुलजार राइन, मोहम्मद इकबाल, मोहब्बत राइन आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन मीडिया प्रभारी पंडित सोनू सुमित उपाध्याय एवं आभार हर्ष पिथौरा ने व्यक्त किया !