पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कार्यालय को 24 घंटे के लिए किया गया सील

samwadbundelkhand.com | Updated : 02/07/20 03:52 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसी, में लगातार बढ़ते जा रहे कोरोना के कहर ने अब पुलिस विभाग को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में अपर पुलिस अधीक्षक देहात कार्यालय में स्थित डीसीआरबी शाखा के प्रभारी निरीक्षक भी कोरोना की चपेट में आ गए। जांच रिपोर्ट में वह पॉजिटिव पाए गए हैं। इंस्पेक्टर के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। महज 48 घंटे पहले ही इस इंस्पेक्टर की ड्यूटी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में मुख्य द्वार पर लगाई गई थी। इसे देखते हुए उन पुलिस कर्मियों में अफरा-तफरी मची हुई है, जो इस इंस्पेक्टर के साथ या तो ड्यूटी कर रहे थे या उसके आसपास तैनात थे। हालांकि पुलिस प्रशासन द्वारा सभी पुलिस थानों, कार्यालयों तथा एलआईयू बैरक में कोविड-19 हेल्पडेस्क बनाई गई है, जहां आने वाले फरियादियों तथा पुलिस कर्मियों की पहले थर्मल स्क्रीनिंग तथा पल्स की जांच होती है और इसके बाद सभी को सैनिटाइज कर प्रवेश किया जाता है। अपर पुलिस अधीक्षक देहात राहुल मिठास ने बताया कि सभी पुलिस कर्मी फ्रंट वारियर्स की श्रेणी में आते हैं, इसलिए पुलिस कर्मियों की समय-समय पर कोरोना से संबंधित जांच की जा रही है। इसी कड़ी में जब संबंधित इंस्पेक्टर की जांच कराई गई तो वह पॉजिटिव पाया गया। डीसीआरबी शाखा के अलावा पूरे अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कार्यालय को सैनिटाइज कराए जाने तथा उसे सील करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इसके अलावा इंस्पेक्टर के संपर्क में रहने वाले लोगों का विवरण भी एकत्र किया जा रहा है। बाइट, राहुल मिठास एस पी ग्रामीण झाँसी



बुंदेलखंड

देश / विदेश