बरुआसागर में पहला कोरोना पॉजिटिव, तहसीलदार ने किया निरीक्षण

samwadbundelkhand.com | Updated : 01/07/20 06:11 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

रिपोर्ट - विनोद साहू झाँसी, कोरोना वायरस की चपेट में मुख्यालय से लगा हुआ महज 20 किलोमीटर की दूरी पर बसा बरुआसागर भी अब कोरोनावायरस की चपेट में आ गया है नगर में एक दवा व्यवसाई कोरोना पीड़ित हो गए हैं जिनकी दुकान नगर के बीच बाजार में स्थित है साथ ही उनके यहां काम करने वाला भी अस्वस्थ होने के संकेत मिलने से स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच हेतु ले गई Medical Store संचालक बुधवार को नगर के दवा व्यवसाई अभय मेडिकल स्टोर के संचालक कोरोनावायरस की चपेट में आ गये आपको बताते चलें कि कुछ दिन पहले झांसी का दवा सप्लाई करने वाला एक सप्लायर मेडिकल स्टोर पर दवा सप्लाई करता था वह कोरोना पॉजिटिव निकला तभी आनन-फानन में जहां जहां पर दवा सप्लाई करने गया था तुरंत ही सारे मेडिकल स्टोर बंद कराते हुए दवा संचालकों को कोरनटाईन करवा दिया गया उसी दवा सप्लायर के संपर्क में अभय मेडिकल स्टोर के संचालक अभय जैन भी आए थे दवा संचालक को बुखार और सांस लेने में दिक्कतें शुरू हुई तो उनका टेस्ट कराया गया टेस्ट पॉजिटिव आते ही उन्हें तुरंत की ग्वालियर जयारोग्य में भर्ती कराया गया, असमंजस का माहौल खबर लगते ही नगर में उथल पुथल का माहौल बन गया साथ ही प्रशासन भी भागदौड़ करता नजर आया तुरंत ही तहसीलदार अजय कुमार, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी कल्पना शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि ओमी कुशवाहा नगर पालिका अधीनस्थों के साथ दवा व्यवसाई की दुकान के साथ-साथ उनके घर का निरीक्षण करते हुए साथ ही नगर के तमाम मेडिकल स्टोर का निरीक्षण करते हुए कन्टेनमेन्ट जोन बनाने हेतु कार्रवाई शुरू कर दी,



बुंदेलखंड

देश / विदेश