"हर घर जल" बुंदेलखंड के लिए लाइफलाइन, प्रथम चरण में झांसी शामिल

samwadbundelkhand.com | Updated : 29/06/20 10:15 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

रिपोर्ट। आकाश राठौर, दीपक महाजन झाँसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 30 जून को झांसी आने का कार्यक्रम है, जिसके लिए प्रशासन ने चिरगांव के ग्राम मुराटा में सारी तैयारियां कर ली हैं। झाँसी से मुख्यमंत्री बुंदेलखंड के लिए एक बड़ी सौगात का ऐलान करेंगे। सीएम के आने से पहले झांसी पहुंचे उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री जी चाहते हैं कि बुंदेलखंड का सर्वागीण विकास हो इसके लिए सबसे पहली आवश्यकता है शुद्ध पेयजल की, इसी को प्राथमिकता देते हुए मुख्यमंत्री जी हर घर जल योजना को बुंदेलखंड से प्रारंभ करेंगे, उसी के क्रम में कल माननीय मुख्यमंत्री जी झांसी आ रहे हैं। झांसी, ललितपुर और महोबा इन तीन जिलों से प्रथम चरण में शुभारंभ करने जा रहे हैं। इसके बाद बुंदेलखंड के लिए जितने भी जिले बचे हुए हैं उन्हें इससे जोड़ा जायेगा और जल्दी से जल्दी बुंदेलखंड की हर गांव हर मोहल्ला हर टोला हर घर तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।मुख्यमंत्री जी का कहना है बुंदेलखंड की वर्षों से मांग थी कि शुद्ध पेयजल मिले इसके लिए वह कृत संकल्पित हैं। हम जल्दी से जल्दी इस योजना को पूर्ण करेंगे मुख्यमंत्री के सपनों का उत्तर प्रदेश बनेगा जिसमें हमारा बुंदेलखंड नंबर एक पर होगा। सीएम की प्राथमिकता है बुंदेलखंड मंत्री ने कहा कि योगी जी जब मुख्यमंत्री बने सबसे पहले समीक्षा बैठक बुंदेलखंड शुरू की, बुंदेलखंड का सबसे ज्यादा दौरा किसी मुख्यमंत्री ने किया है तो वह है योगी आदित्यनाथ। उन्होंने कहा था कि हम बुंदेलखंड को नंबर एक पर पहुंचाएंगे और आज आप देख सकते हैं डिफेंस कॉरिडोर हो बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे हो या पाइप पेयजल योजना हो सभी चीजों में हमारी प्राथमिकता बुंदेलखंड हैं। 10 हजार करोड़ की योजना अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए मंत्री ने कहा कि अब बुंदेलखंड पिछड़ा नहीं अगड़ा होगा, हर दृष्टि से बुंदेलखंड नंबर एक पर रहेगा कल हम जिस परियोजना का शुभारंभ कर रहे हैं दो हजार एक सौ तेरासी करोड़ की परियोजना है। लेकिन पूरे बुंदेलखंड की परियोजना दस हजार करोड़ की है। हम एक बड़ी परियोजना के साथ बुंदेलखंड की पेयजल समस्या का परमानेंट समाधान करने जा रहे हैं। हमारा यही उद्देश्य है बुंदेलखंड के हर घर तक पानी पहुंचे। जल है तो कल है जल ही जीवन है रहिमन पानी राखिए बिन पानी सब सून पानी गए ना उबरे मोती मानस चून। प्रधानमंत्री जी जब झाँसी आए थे तो उन्होंने कहा था यह पाइप लाइन नहीं लाइफ लाइन है तो हम बुंदेलखंड के लिए लाइफ लाइन लेकर आए हैं। पाइप लाइन के माध्यम से लाइफ लाइन होगा बुंदेलखंड के लिए और पूरी तरीके से पेयजल की समस्या समाधान करेगा। जितना हमें पानी चाहिए उससे कई गुना पानी हमारे पास है पारीछा बांध, माताटीला बांध, लहचूरा बांध आदि स्रोतों से बुंदेलखंड में हर घर में पानी पहुंचाया जाएगा



बुंदेलखंड

देश / विदेश