दवा की आड़ में गांजे की तस्करी, एसटीएफ लखनऊ और नारकोटिक्स पहुंची झांसी

samwadbundelkhand.com | Updated : 27/06/20 07:38 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसी, STF लखनऊ, नारकोटिक्स क्राइम ब्यूरो टीम व थाना सीपरी बाजार पुलिस ने झांसी में शनिवार को 15 कुंटल गांजा पकड़ा है, टीम को ये सफलता राधास्वामी सत्संग आश्रम ग्वालियर रोड थाना सीपरी बाजार के पास मिली, गांजे की तस्करी ट्रक न0 RJ 11 GA 6749 में दवाईयो के बीच में रखकर की जा रही थी ,अवैध 15 कुन्तल गाँजा ले जा रहे 3 अभियुक्त टीम ने गिरफ्तार किए हैं, पहले से थी सूचना STF लखनऊ को प्राप्त पूर्व सूचना के आधार पर STF लखनऊ टीम इन्चार्ज उपनिरीक्षक करूणेश पाण्डेय मय टीम व नारकोटिक्स क्राइम ब्यूरो टीम इंचार्ज निरीक्षक अरविन्द ओझा व थाना सीपरी बाजार पुलिस झाँसी ग्वालियर मार्ग में चेकिंग की जा रही थी, दौराने चेकिंग ट्रक न0 RJ 11 GA 6749 को रोका गया व चेकिंग की गयी तो ट्रक में चेकिंग के दौरान दवाईयो के मध्य करीब 15 कुन्तल गाँजा बरामद किया गया, गांजे के साथ बासुदेव सिंह पुत्र पाती सिंह निवासी रैपुरा जाट थाना फरहा जिला मथुरा, रिंकू पुत्र अमर सिंह, बाबी कुमार पुत्र हीरालाल नि वासीगण ग्राम अहबरनपुर थाना हाथरस जिला हाथरस को गिरफ्तार किया गया, आरोपियों ने बताया कि हम विशाखापट्टन/उड़ीसा से अलीगढ ले जा रहे थे,



बुंदेलखंड

देश / विदेश