झांसी, पुलिस विभाग में तैनात ड्राइवर का बेटा आईपीएस बनना चाहता है, जिसके लिए उसने कड़ी मेहनत की और झांसी जिले में पहला स्थान प्राप्त किया, भानी देवी गोयल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर काॅलेज के हाईस्कूल के विद्यार्थी हिमांशु सिंह ने शनिवार को घोषित हुए बोर्ड परीक्षा के नतीजे में झांसी जिले में पहला स्थान हासिल किया है। हिमांशु ने हाईस्कूल की परीक्षा में 600 में से 555 अंक हासिल कर जिला टाॅप किया है। 93.5 प्रतिशत अंक हासिल हिमांशु के पिता राजेश कुमार सिंह झांसी पुलिस में ड्राइवर के रूप में कार्यरत है, वर्तमान तैनाती एसएसपी के ड्राइवर के रूप में है। मूल रूप से चित्रकूट जिले के रहने वाले हिमांशु का परिवार इस समय झांसी के पुलिस काॅलोनी में रहता है, हिमांशु का हाईस्कूल की परीक्षा में कुल 93.5 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है, विद्यालय के शिक्षक अपने विद्यार्थी की इस उपलब्धि से अति उत्साहित है। हिमांशु ने बताया कि मेरे पिता एसएसपी के ड्राइवर है और मैं एसएसपी के कार्य से बहुत प्रेरित हूं इसलिए आईपीएस बनना चाहता हूं। पढ़ाई में स्कूल नियमित रूप से आने के अलावा 5 घंटे सेल्फ स्टडी करते थे, प्रदेश की लिस्ट विद्यालय प्रधानाचार्य अवध किशोर गुप्त ने बताया कि हिमांशु ने जिस तरह मेहनत की थी उसका हम लोग प्रदेश की लिस्ट में नाम आने की उम्मीद कर रहे थे, मात्र एक प्रतिशत कम होने से हिमांशु प्रदेश की सूची में आने से चूक गया है।