झाँसी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी प्रदीप कुमार महोदय द्वारा न्यायालय परिसर का भ्रमण किया गया इस दौरान महोदय द्वारा जिला न्यायाधीश महोदय के साथ बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था एवं कोरोना वायरस से बचाव के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई। तदोपरांत महोदय द्वारा न्यायालय परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे, ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों, आवागमन के रास्तों आदि को चेक किया गया तथा कोरोना वायरस से उत्पन्न वैश्विक महामारी कोविड-19 से लोगों के बचाव हेतु शासन द्वारा प्रदत्त समस्त दिशा-निर्देशों का पूर्णतयः पालन कराने हेतु संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये।