झाँसी, उड़ान जन कल्याण समिति द्वारा सोशल डिस्टेंस बनाये रखते हुए ,कोरोना महामारी का सबसे अधिक प्रभाव गरीब असहाय दिव्यांगजन पर पडा है इसी परेशानी को ध्यान में देखते हुये उड़ान संस्था प्रबन्धन सीमा तिवारी ओर उड़ान संस्था कोषाध्यक्ष दीपा तिवारी द्वारा रेलवे स्टेशन रोड स्थित गरीब असहाय दिव्यांगजन को 15 दिन का राशन वितरित किया गया ! इसी के साथ ही दिव्यांगजन को कोरोना महामारी से बचाव के लिए सेनिटाईजर ओर उड़ान संस्था प्रबन्धन सीमा तिवारी द्वारा बनाये गये काटन के फेस माक्स भी दिये गये ! सीमा तिवारी ने कहा कोरोना महामारी से बचाव के लिए आप सब भी घर पर काटन के फेस घर बना सकते है घर से बाहर जाते वक्त लगा सकते ओर इसे घर पर धो भी सकते है ! इस अवसर पर रवीश शर्मा, सुनील,अवनीश इत्यादि उपस्थित रहे!